बांग्लादेश को बड़ा झटका, आयरलैंड ने ग्रुप स्वैप से किया साफ इनकार

ईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर उठे विवाद लगातार गहराते जा रहे हैं. 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट की तैयारियों के बीच कई ऐसे मुद्दे सामने आए हैं, जिनसे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

पहले भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में शामिल किए जाने पर सवाल उठे और अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम के भारत में अपने मैच खेलने से इनकार करने से नया विवाद खड़ा हो गया है.

BCB के वैकल्पिक प्रस्ताव को झटका

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आईसीसी के सामने अपनी चिंता जाहिर करते हुए एक वैकल्पिक प्रस्ताव रखा था. बोर्ड का कहना था कि अगर बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच ग्रुप की अदला-बदली कर दी जाए, तो बांग्लादेश के मैच भारत की बजाय श्रीलंका में आयोजित किए जा सकते हैं. बीसीबी का तर्क था कि इससे सुरक्षा और लॉजिस्टिक्स से जुड़े बदलाव सीमित रहेंगे और टूर्नामेंट की रूपरेखा पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.

हालांकि यह प्रस्ताव क्रिकेट आयरलैंड को मंजूर नहीं हुआ. आयरिश बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि वह पहले से तय शेड्यूल में किसी भी तरह का बदलाव स्वीकार नहीं करेगा. आयरलैंड की टीम अपने सभी ग्रुप-स्टेज मुकाबले श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में ही खेलेगी, जैसा कि पहले तय किया गया था. इस फैसले से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है.

क्रिकेट आयरलैंड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्हें आईसीसी की ओर से यह भरोसा दिया गया है कि मूल कार्यक्रम में कोई फेरबदल नहीं किया जाएगा. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि आयरलैंड टीम का ग्रुप-स्टेज शेड्यूल यथावत रहेगा और सभी मैच श्रीलंका में ही होंगे. इस बयान के बाद बांग्लादेश के लिए विकल्प लगभग खत्म होते नजर आ रहे हैं.

दरअसल, बांग्लादेश सरकार ने टीम, दर्शकों, मीडिया और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. इसी कारण बीसीबी लगातार आईसीसी से आग्रह कर रहा है कि बांग्लादेश के मुकाबले भारत में न कराए जाएं. बोर्ड का मानना है कि ग्रुप बदलना ही एकमात्र व्यावहारिक समाधान है, लेकिन आयरलैंड के इनकार के बाद यह रास्ता भी बंद हो चुका है.

बांग्लादेश भारत में खेलने को तैयार नहीं

मौजूदा हालात में बांग्लादेश भारत में खेलने को तैयार नहीं है, जबकि आईसीसी भी शेड्यूल में बदलाव के मूड में नहीं दिख रहा. आयरलैंड की सख्त रुख के चलते स्थिति और जटिल हो गई है. खबरों के मुताबिक आईसीसी संभावित विकल्पों पर विचार कर रहा है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक फैसला सामने नहीं आया है.

टूर्नामेंट में बांग्लादेश को ग्रुप-सी में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, नेपाल और इटली के साथ रखा गया है. उसे तीन मैच कोलकाता और एक मुकाबला मुंबई में खेलना है. वहीं आयरलैंड ग्रुप-बी में श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और ओमान के साथ है और उसके सभी ग्रुप मैच कोलंबो में निर्धारित हैं.

Leave a Comment