बाबर आजम पर स्टीव स्मिथ का बड़ा खुलासा! बीच मैदान पर हुई थी बहस? अब कंग

Steve Smith Reacts on Babar Azam: बिग बैश लीग के एक मुकाबले के दौरान मैदान पर हुए नाटकीय घटनाक्रम के बाद सिडनी सिक्सर्स के खिलाड़ियों स्टीव स्मिथ और बाबर आजम के बीच तनाव की अटकलें तेज हो गई थीं।

सोशल मीडिया और कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि स्मिथ के एक फैसले से बाबर नाराज हो गए थे और मैच के बाद उनका रिएक्शन भी काफी चर्चा में रहा। हालांकि अब खुद स्टीव स्मिथ ने इन तमाम कयासों पर विराम लगा दिया है।

हमारे बीच कोई टेंशन नहीं- स्टीव स्मिथ

सिडनी सिक्सर्स के अगले मुकाबले से पहले लाइव ब्रॉडकास्ट में स्टीव स्मिथ से सीधे तौर पर बाबर आजम के साथ रिश्ते को लेकर सवाल किया गया। स्मिथ ने साफ शब्दों में कहा कि टीम के भीतर किसी तरह का कोई तनाव नहीं है। उन्होंने बताया कि दोनों खिलाड़ी ट्रेनिंग सेशन के दौरान सामान्य तौर पर बातचीत कर रहे थे और माहौल पूरी तरह सकारात्मक था। स्मिथ ने बाबर की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की और कहा कि उनकी साझेदारियां टीम के लिए बेहद अहम रही हैं।

 

 

 

विवाद की शुरुआत कैसे हुई?

पूरा मामला सिडनी थंडर के खिलाफ खेले गए मुकाबले के 11वें ओवर से जुड़ा है। उस समय बाबर आजम एक सिंगल लेकर स्ट्राइक बदलना चाहते थे, लेकिन स्टीव स्मिथ ने पावर सर्ज से पहले ओवर में खुद स्ट्राइक रखने का फैसला किया। इस फैसले से बाबर थोड़े असहज नजर आए और उन्होंने अपनी निराशा भी जाहिर की। यहीं से दोनों के बीच मनमुटाव की चर्चाएं शुरू हो गईं।

स्मिथ का फैसला पड़ा भारी

स्मिथ ने अगले ही ओवर में अपने फैसले को पूरी तरह सही साबित कर दिया। उन्होंने लगातार चार छक्के जड़ते हुए एक ही ओवर में 32 रन बटोर लिए और मैच का रुख पूरी तरह सिडनी सिक्सर्स के पक्ष में मोड़ दिया। इस आक्रामक बल्लेबाजी ने न सिर्फ टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि स्मिथ की रणनीति की भी सराहना हुई।

बाबर की निराशा बनी चर्चा का विषय

इस मैच में  ने 39 गेंदों में 47 रन की पारी खेली, जबकि स्मिथ ने सिर्फ 41 गेंदों में शानदार शतक जड़ा। बाद में जब बाबर दोबारा स्ट्राइक पर आए तो वह पहली ही गेंद पर आउट हो गए और निराश नजर आए। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि मैच के बाद की कुछ गतिविधियों में बाबर शामिल नहीं हुए, जिसके चलते कोच ग्रेग शिप्पर्ड को बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा।

 

मैच के बाद ने दोहराया कि स्ट्राइक न बदलने का फैसला पूरी तरह रणनीतिक था और इस पर पहले ही चर्चा हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में ऐसे फैसले टीम की जरूरत के मुताबिक लिए जाते हैं। स्मिथ के प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि मैदान पर लिया गया फैसला सही था और टीम के भीतर किसी तरह की अनबन जैसी कोई बात नहीं है।

Leave a Comment