Glenn Phillips Century: ग्लेन फिलिप्स ने भी टीम इंडिया को नहीं बख्शा, ताबड़तोड़ शतक से लूटी महफिल

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने भारत दौरे पर वनडे सीरीज में अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखते हुए तीसरे मैच में भी कमाल कर दिया. इंदौर में सीरीज के आखिरी मैच में जहां डैरिल मिचेल ने लगातार दूसरा शतक जमाया तो वहीं ग्लेन फिलिप्स ने भी इस मुकाबले को अपने लिए खास बनाते हुए वनडे क्रिकेट का दूसरा शतक जमा दिया. इंदौर के होलकर स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए जब कीवी टीम मुश्किल में फंसी थी, तब फिलिप्स ने विस्फोटक पारी खेलते हुए शतक जमा दिया. इस तरह भारत के खिलाफ उन्होंने पहली बार ये उपलब्धि हासिल की.

रविवार 18 जनवरी को सीरीज के निर्णायक मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग की लेकिन सिर्फ 58 रन तक उसके 3 विकेट गिर गए थे. ऐसे वक्त में डैरिल मिचेल का साथ देने के लिए फिलिप्स क्रीज पर उतरे. आम तौर पर ताबड़तोड़ बैटिंग और फिनिशिंग के लिए मशहूर फिलिप्स ने यहां पर संभलकर खेलते हुए टीम को संभाला और करियर का छठा अर्धशतक लगाया. मगर ये फिफ्टी इसलिए खास थी क्योंकि उन्होंने पहली बार भारत के खिलाफ वनडे में ये आंकड़ा पार किया था.

(खबर अपडेट हो रही है)