Babar Azam in BBL 2026: बिग बैश लीग 2026 के 40वें मैच में ब्रिस्बेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबला ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया. यह मैच प्लेऑफ की दौड़ को देखते हुए सिडनी सिक्सर्स के लिए करो या मरो जैसा था. लेकिन पाकिस्तानी सुपरस्टार बाबर आजम की बैटिंग ने एक बार फिर सबको हैरान कर दिया. ब्रिस्बेन हीट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए. ऐसे में सिडनी सिक्सर्स की टीम को एक तेज शुरुआत की जरूरत थी. लेकिन बाबर की पारी ने उनकी ही टीम पर दबाव बना दिया.
BBL में बाबर आजम की शर्मनाक बैटिंग
172 रनों के टारगेट को चेज करते हुए सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर बाबर आजम सिर्फ 7 गेंदों पर 1 रन ही बना पाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 14.28 रहा, जिसमें न तो कोई चौका और न ही कोई छक्का देखने को मिला. इस धीमी शुरुआत के बाद वह जेवियर बार्टलेट की गेंद पर कैच आउट हो गए. वह जेवियर बार्टलेट की गेंद को बिल्कुल नहीं समझ सके और उनके बल्ले से लीडिंग एज लगाया, जो मैक्स ब्रायंट ने मिड-ऑन पर शानदार कैच लेकर पकड़ा. यह आउट होने का तरीका भी काफी शर्मनाक था, क्योंकि बाबर गेंद को फ्लिक करने की कोशिश में पूरी तरह फंस गए.
BIG X!
Babar Azam falls for just one run off seven balls at The Gabba, falling to Xavier Bartlett. #BBL15 pic.twitter.com/HNDloGFuY9
— KFC Big Bash League (@BBL) January 18, 2026
जब बाबर आउट हुए, तब टीम का स्कोर 2 ओवर में 21 रन था. यानी उनके साथ ओपनिंग करने आए स्टीव स्मिथ तो तेज शुरुआत करने में कामयाब रहे, लेकिनबाबर एक-एक रन के लिए जूझते हुए दिखे. बता दें, बिग बैश लीग में ये पहला मौका नहीं है, पूरे सीजन में ही उनका स्ट्राइक रेट सवालों के घेरे में रहा है. वह 11 मैचों में 203 रन ही बना सके हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 100 के आसपास का ही रहा है. जो आज के समय में काफी चौंकाने वाला है.
पिछले मैच में हुई थी भारी बेइज्जती
पिछले मैच में बाबर आजम को स्लो स्ट्राइक रेट के चलते भारी बेइज्जती का सामना भी करना पड़ा था. सिडनी सिक्सर्स की पारी के दौरान 11 ओवर में बाबर ने तीन लगातार डॉट गेंदें खेली थीं और आखिरी गेंद पर स्ट्राइक घुमाने के लिए सिंगल की तलाश में थे. लेकिन स्मिथ ने रन नहीं लिया था, जिससे बाबर का चेहरा देखकर साफ लग रहा था कि वह काफी गुस्से में थे. लेकिन स्टीव स्मिथ ने पावर सर्ज (Power Surge) के चलते ऐसा किया था. ताकी वह तेज गति से रन बना सके, जिसके बाद जमकर बवाल देखने को मिला था.