India Playing 11: इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. ये इस 3 मैचों की वनडे सीरीज का डिसाइडर मुकाबला भी है.ऐसे में बड़ा सवाल ये तो है ही कि जीतेगा कौन? लेकिन, उसके अलावा ये भी जानना जरूरी है कि कौन सी टीम किन खिलाड़ियों के साथ सीरीज डिसाइडर में उतरी है. इससे पहले सीरीज का पहला मैच वडोदरा में खेला गया था, जिसे भारत ने जीता था. वहीं रायपुर में खेला दूसरा मैच न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया था.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज की निर्णायक लड़ाई का टॉस हो चुका है. टॉस के बाद दोनों टीमों के कप्तानों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान भी कर दिया है.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह
न्यूजीलैंड: डेवन कॉनवे, हेनरी निकल्स, विल यंग, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जैक फॉक्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, जाएडन लेनोक्स