India vs New Zealand Live Score, 3rd ODI: इंदौर में खिताबी टक्कर, शुभमन गिल के सामने 70 रन का चैलेंज

India vs New Zealand, Live Cricket Score and Updates in Hindi: वडोदरा में भारत जीता तो रायपुर में न्यूजीलैंड. ऐसे में अब इंदौर में होने वाला मुकाबला ये तय करेगा की सीरीज का सिकंदर कौन है. 3 वनडे मैचों की सीरीज पर किसका कब्जा होगा, भारत या न्यूजीलैंड? दोनों ही टीमों के लिए बाजी फिलहाल बराबरी पर है. मैच के दिन जो बेहतर खेल दिखाएगा जाहिर सी बात है कि सीरीज उसकी होगी.

इंदौर में टीम इंडिया का 100 फीसदी जीत का रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर खेला जाना है. इस मैदान से जुड़ी भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी बात ये है कि टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत 100 फीसद है. मतलब उसने आज तक यहां एक भी मुकाबला नहीं गवाया है. मतलब, न्यूजीलैंड को अगर सीरीज पर कब्जा करना है तो उसे इंदौर में टीम इंडिया का स्वर्णिम इतिहास बदलना होगा.

इंदौर में 7 मुकाबले खेले, सारे जीते

भारतीय टीम ने इंदौर में अब तक 7 वनडे मुकाबले खेले हैं और मजे की बात ये है कि सभी जीते हैं. इसमें एक मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ भी शामिल है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच वो मैच साल 2023 में खेला गया था. यानी इस बार इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर भारत और न्यूजीलैंड की टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी.

शुभमन गिल की कप्तानी में ये इंदौर के मैदान पर खेला जाने वाला पहला वनडे होगा. इस तरह वो इंदौर में कप्तानी करने वाले भारतीय वनडे टीम के 7वें कप्तान होंगे.