IPL चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस साल अपने खिताब को बचाने उतरेगी. मगर पहली बार IPL जीतने वाली बेंगलुरु बतौर चैंपियन इस सीजन में अपने होम ग्राउंड पर नहीं उतर सकेगी. बीते साल RCB की खिताबी जीत के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जश्न के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी.
उसके चलते फिलहाल इस स्टेडियम में किसी भी तरह के क्रिकेट पर बैन लगा है. मगर इसके बावजूद फ्रेंचाइजी इस स्टेडिय पर करोड़ों रुपये खर्च करने की तैयारी में है. फ्रेंचाइजी ने ऐलान किया है कि वो स्टेडियम में करीब 4.5 करोड़ रुपये खर्च कर नए कैमरा लगाएगी.
कैमरा लगाने पर क्यों खर्चा कर रही RCB?
RCB ने 16 जनवरी को एक सोशल मीडिया पोस्ट पर इसका ऐलान किया. फ्रेंचाइजी ने बताया कि उसने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के सामने स्टेडियम में 300 से 350 AI कैमरा लगाने का प्रस्ताव रखा है. ये कैमरा स्टेडियम और उसके बाहर निगरानी का काम करेंगे और भीड़ प्रबंधन में मदद करेंगे. फ्रेंचाइजी के मुताबिक, इन कैमरा से KSCA और सुरक्षा एजेंसियों को भीड़ के सही संचालन, स्टेडियम के बाहर कतार के सही प्रबंधन और गैरकानूनी तौर पर स्टेडियम में घुसने की कोशिश करने वालों पर नजर रखने में मदद करेंगे.
ये प्रस्ताव ‘RCB केयर्स’ पहल का हिस्सा है, जिसे फ्रेंचाइजी ने 4 जून 2025 को हुए हादसे के बाद शुरू किया था. RCB ने कहा कि उसने KSCA के सामने साथ ही ये प्रस्ताव भी रखा है कि कैमरा लगाने में आने वाले करीब 4.5 करोड़ रुपये के खर्च को पूरी तरह से फ्रेंचाइजी ही संभालेगी. इस काम को अंजाम देने के लिए RCB ने ‘स्टैक्यू’ (Staqu) कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है, जो ऑटोमेशन के जरिए जन-सुरक्षा पर काम करती है.
कहां खेलेगी RCB अपने मैच?
जहां तक RCB के मुकाबलों की बात है तो इस सीजन में फ्रेंचाइजी अपने मुकाबले दो अलग-अलग स्टेडियम में खेलती हुई नजर आ सकती है. फ्रेंचाइजी के 2 मैच तो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खेले जाएंगे, जिसका ऐलान खुद राज्य के मुख्यमंत्री ने किया है. वहीं बाकी के मुकाबले महाराष्ट्र के पुणे में खेले जाने की उम्मीद है. इसको लेकर फ्रेंचाइजी ने पहले ही महाराष्ट्र क्रिकेट संघ से चर्चा कर ली है और वो पुणे स्टेडियम का जायजा भी ले चुकी है. हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.