Steven Smith Denied A Single To Babar Azam: बिग बैश लीग 2025-26 के 37वें मैच में सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया. मैच के दौरान 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्टीव स्मिथ ने सिंगल लेने से इनकार कर दिया, जिससे उनके साथी बल्लेबाज बाबर आजम काफी नाराज नजर आए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.
स्टीव स्मिथ ने की आजम की बेइज्जती?
बाबर आजम के साथ ये घटना सिडनी सिक्सर्स के 11वें ओवर के दौरान घटी, जब टीम 190 रनों का टारगेट चेज कर रही थी. इस दौरान स्टीव स्मिथ काफी विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन बाबर का स्ट्राइक रेट उनके मुकाबले काफी कम था. वहीं, बाबर ने उस ओवर में तीन लगातार डॉट गेंदें खेली थीं और आखिरी गेंद पर स्ट्राइक घुमाने के लिए सिंगल की तलाश में थे. लेकिन स्मिथ ने रन नहीं लिया, जिससे बाबर का चेहरा देखकर साफ लग रहा था कि वह खफा हैं.
“They’ve said no run to that.”
Steve Smith knocked a run back off the bat of Babar Azam, so he could have the strike for the Power Surge! #BBL15 pic.twitter.com/BaZET2UF2t
— KFC Big Bash League (@BBL) January 16, 2026
स्टीव स्मिथ के इस फैसले की वजह पावर सर्ज (Power Surge) का नियम रहा. दरअसल, BBL) में पावर सर्ज एक नियम है, जिसमें शुरुआती 4 ओवर के पावरप्ले के बाद बल्लेबाजी करने वाली टीम पारी के 11वें ओवर के बाद कभी भी 2 ओवरों का एक और पावरप्ले चुन सकती है. जहां 30-यार्ड सर्कल के बाहर केवल दो फील्डर रखते है. ऐसे में स्टीव स्मिथ इसका फायदा उठाने चाहते और और कुछ ऐसा ही देखने को मिला. स्टीव स्मिथ ने पारी के 12वें ओवर में 30 रन बनाते हुए कुल 32 रन बटोरे. हालांकि, बाबर इसके बाद भी गुस्से में ही नजर आए.