14 चौके-छक्के… देखते रह गए बाबर आजम, स्टीव स्मिथ ने सिर्फ इतनी गेंदों पर ठोका शतक

बिग बैश लीग 2025-26 का 37वां मैच सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया. यह मुकाबला एक बार फिर स्टार खिलाड़ियों की चमक से भरा रहा. थंडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया, जिसमें कप्तान डेविड वॉर्नर ने नाबाद 110 रन की शानदार पारी खेली. लेकिन चेज़ में सिडनी सिक्सर्स के लिए स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने एक कमाल की पारी खेली और शतक जड़ा.

स्टीव स्मिथ का विस्फोटक शतक

स्टीव स्मिथ ने इस मैच में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से मैच को पूरी तरह पलट दिया. स्मिथ ने सिर्फ 42 गेंदों पर 100 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 9 छक्के जड़े. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 238.09 का रहा. उनकी इस पारी के चलते सिडनी सिक्सर्स ने 190 रन का टारगेट 17.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. दूसरी ओर, बाबर आजम ने पारी की शुरुआत अच्छी की, लेकिन वे ज्यादा तेज नहीं जा सके. बाबर ने 39 गेंदों पर 47 रन बनाए और फिर नाथन मैकएंड्र्यू की गेंद पर बोल्ड हो गए. स्मिथ की विस्फोटक पारी के आगे बाबर की क्लासिक बल्लेबाजी थोड़ी धीमी रही.

एक ओवर में बटोरे 32 रन

स्टीव स्मिथ ने इस पारी के दौरान 12वें ओवर में 32 रन भी बटोरे, जो बिग बैश लीग के इतिहास का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ. इस ओवर की पहली 4 गेंदों पर स्टीव स्मिथ ने लगातार 4 छक्के लगाए. फिर 5वीं गेंद पर चौका बटोरा, लेकिन ये नो बॉल रही. फिर गेंदबाज ने एक वाइड बॉल भी फेंकी. इसके बाद स्टीव स्मिथ ने ओवर में 2 रन और बनाए, जिसके चलते सिडनी सिक्सर्स 6 गेंदों पर कुल 32 रन बटोरने में कामयाब रही.