शपूर जादरान अफगानिस्तान क्रिकेट के शुरुआती दौर के अहम खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. उन्होंने 2009 में इंटरनेशनल डेब्यू किया और अफगानिस्तान के लिए 80 मैच खेले.
जिंदगी की जंग लड़ रहे शपूर जादरान
शपूर जादरान के परिवार के सदस्यों और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक, ये क्रिकेटर स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. शपूर के भाई घमाई जादरान ने भी 12 जनवरी 2026 को फेसबुक पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि शपूर की हालत चिंताजनक है और वे स्वास्थ्य समस्याओं से गुजर रहे हैं. वहीं, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आंतरिक सूत्रों ने खुलासा किया कि शपूर के व्हाइट ब्लड सेल की संख्या काफी कम हो गई है, जिसे लेकर स्थिति गंभीर बताई जा रही है. हालांकि, अभी तक उनकी बीमारी या इलाज के बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए शपूर जादरान के लिए चिंता जताई. राशिद लतीफ ने लिखा, ‘क्रिकेट के मैदान का शेर आज जिंदगी की जंग लड़ रहा है. अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज शपूर जादरान का इस वक्त अस्पताल में इलाज चल रहा है और उन्हें हमारी दुआओं की जरूरत है, हम अपने पड़ोसी खिलाड़ी के जल्द ठीक होने की दुआ करते हैं.’
शपूर जादरान का यादगार करियर
शपूर जादरान ने अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान 44 वनडे और 36 टी20 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने वनडे में 43 विकेट और टी20 में 37 विकेट हासिल किए. खासकर 2015 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की पहली जीत में उनका योगदान काफी यादगार रहा था. उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए विजयी रन बनाए थे और टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. इसके साथ-साथ उन्होंने 4 विकेट भी चटकाए थे. शपूर ने 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया, उनका करियर 10 साल से ज्यादा का रहा.