विराट कोहली से पंगा लेने वाला खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप से हुआ बाहर, 2024 में खेला था आखिरी मैच

T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की उलटी गिनती शुरू हो गई है. इस टूर्नामेंट का आगाज 7 फरवरी से होने जा रहा है, जिसके लिए कई टीमें अपने स्क्वॉड का ऐलान कर चुकी हैं, जिसमें अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का नाम भी शामिल है. लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले अफगानिस्तान को बड़ा झटका लगा है. अफगानिस्तान का एक स्टार खिलाड़ी चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो गया है. जल्द ही इस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया जा सकता है.

टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नवीन उल हक एक बार फिर चोटिल हो गए हैं. जिसके चलते वह अगले हफ्ते शुरू होने वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज और T20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, नवीन इस महीने के अंत में सर्जरी करवाएंगे. हालांकि, नवीन की चोट पर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें,नवीन उल हक अफगानिस्तान के लिए आखिरी बार दिसंबर 2024 में खेले थे. फिर एशिया कप 2025 में भी कंधे की चोट के कारण बाहर हो गए थे.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने अभी तक उनकी जगह किसी नए खिलाड़ी का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, T20 वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व में रहने वाले खिलाड़ियों में मिस्ट्री स्पिनर गजनफर, बल्लेबाज इजाज अहमदजई और तेज गेंदबाज जिया उर रहमान शरीफी शामिल हैं, जिनमें से किसी एक खिलाड़ी को मेन टीम में शामिल किया जा सकता है.