भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. एक-एक से बराबरी पर खड़ी यह सीरीज दोनों टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति है. न्यूजीलैंड की बी टीम से राजकोट में मिली हार के बाद भारतीय टीम पर दबाव बढ़ गया है. इस मुकाबले से पहले कई अहम खबरें सामने आई हैं. रवींद्र जडेजा के वनडे प्रदर्शन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. टी20 से संन्यास लेने के बाद पिछले एक साल में उनके बल्ले से कोई अर्धशतक नहीं आया है और दो वनडे में कोई विकेट नहीं मिला. वहीं, टीम इंडिया के सहायक कोच रियान टेन डेशकाटे ने नीतीश कुमार रेड्डी के प्रदर्शन पर सार्वजनिक रूप से सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि रेड्डी मिले मौकों का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं, हालांकि रेड्डी ने अभी तक सिर्फ तीन वनडे ही खेले हैं. देखें वीडियो