KL Rahul Century: जब टीम इंडिया मुसीबत में होती है, जब विराट-रोहित जैसे बल्लेबाज नहीं चलते तो ऐसे मौके पर एक ही खिलाड़ी अपना दम दिखाता है और वो हैं केएल राहुल. राजकोट वनडे में भारतीय टीम जब 112 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी. जब रोहित, गिल, विराट और अय्यर जैसे बल्लेबाज पवेलियन की राह पकड़ चुके थे तो ऐसे मौके पर केएल राहुल क्रीज पर आए और उन्होंने शतक ठोक दिया. राहुल की ये पारी तो चर्चा का विषय बनी ही हुई लेकिन इसके साथ-साथ उनका जश्न भी लोगों के बीच वायरल हो गया है.
केएल राहुल ने बजाई सीटी
केएल राहुल ने जैसे ही राजकोट में छक्का लगाकर शतक ठोका उन्होंने हेलमेट उतारा, बल्ला उठाया और इसके बाद वो सीटी बजाने लगे. केएल राहुल इससे पहले कभी इस तरह से सीटी बजाते हुए दिखाई नहीं दिए. सवाल ये है कि इस बार उन्होंने ऐसा क्यों किया. दरअसल केएल राहुल ने सीटी अपनी बेटी के लिए बजाई थी, जिसका जन्म हाल ही में हुआ है. राहुल शतक लगाने के बाद उसी को याद करते हैं.
KL Rahul dedicating his century to his daughter
pic.twitter.com/RIMxuiSBVA
— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) January 14, 2026
केएल राहुल ने किया ये कमाल
केएल राहुल शतक लगाते ही राजकोट के इतिहास में अमर हो गए. दरअसल वो पहले भारतीय खिलाड़ी हैं जिसने राजकोट में वनडे सेंचुरी लगाई है. यहां तक कि रोहित-विराट भी इस मैदान पर कभी सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं. केएल राहुल ने वनडे क्रिकेट में अपना बेस्ट स्कोर भी बनाया. नाबाद 112 रन उनका वनडे में बेस्ट प्रदर्शन है. बता दें राहुल मिडिल ऑर्डर में कमाल बैटिंग कर रहे हैं. वनडे क्रिकेट में वो नंबर 5 पर बैटिंग करते हुए औसतन 64.21 रन हर पारी में बना रहे हैं. साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी 100 के करीब है. केएल राहुल के शतक की वजह से टीम इंडिया ने 50 ओवर में 284 रन बनाए. राहुल ने जडेजा और रेड्डी के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की. उनके अलावा शुभमन गिल ने 56 रनों की पारी खेली.
pic.twitter.com/RIMxuiSBVA