T20 World Cup 2026: 7 फरवरी से T20 वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है. लेकिन उससे पहले 15 या यूं कहें कि उससे ज्यादा ही खिलाड़ियों के भारत आने पर तलवार लटक चुकी है. ये खिलाड़ी किसी एक टीम के नहीं बल्कि अलग-अलग टीमों से हैं और इनके भारत आने को लेकर खतरा इसलिए पैदा हो गया है क्योंकि उनका कनेक्शन पाकिस्तान से है. T20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन 7 फरवरी से हो रहा है, जिसमें 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. अब इन 20 टीमों में से जिसमें पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी नहीं हैं, उन्हें लेकर तो चिंता वाली बात नहीं लेकिन जिन टीमों में पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी रेग्यूलर मेंबर हैं, उनके लिए मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं.
USA के 4 खिलाड़ियों को नहीं मिला वीजा
खराब रिश्ते के चलते पाकिस्तान की टीम पहले ही भारत नहीं आने वाली. बांग्लादेश की टीम भी भारत आने से मना ही कर रही है. लेकिन. भारत आने से पहले बाकी कुछ टीमों के लिए समस्या तब पैदा होती नजर आई जब USA के 4 खिलाड़ियों को वीजा ना मिलने की खबर आई. अमेरिकी पेसर अली खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट से खुलासा किया कि उनको भारत आने का वीजा नहीं मिला है.
वहीं अमेरिकी क्रिकेट जर्नलिस्ट पीटर डेला पेन्या ने अपने पोस्ट में ये भी बताया कि अली खान के अलावा 3 और खिलाड़ियों को भी अभी तक भारत का वीजा नहीं मिला है, जिसमें शायन जहांगीर, मोहम्मद मोहसिन और एहसान आदिल का नाम है. कहा जा रहा है कि इन सभी खिलाड़ियों के वीजा आवेदन उनके पाकिस्तान कनेक्शन के चलते खारिज हुए हैं.
इन टीमों के 15+ खिलाड़ियों के भारत आने पर सस्पेंस
अब अगर ऐसा है तो उन बाकी टीमों का क्या, जिसमें कई सारे खिलाड़ी पाकिस्तानी मूल के हैं. सबसे ज्यादा मुसीबत तो UAE की टीम के लिए खड़ी हो जाएगी, जिसमें कप्तान मोहम्मद वसीम समेत 7 खिलाड़ी पाकिस्तान में जन्में हैं. यूएई के अलावा इंग्लैंड, ओमान, इटली, कनाडा, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड्स को मिलाकर कुल 15 से भी ज्यादा खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अपनी-अपनी टीमों के रेग्यूलर मेंबर हैं और जिन्हें भारत का वीजा मिलने में दिक्कत पेश आ सकती हैं. ऐसे में उनके टूर्नामेंट में भागीदारी पर अनिश्चितता बनी है.
टीमों ने ICC से मांगी मदद
भारत के वीजा कानून को लेकर जिन टीमों पर खतरा मंडरा रहा है, उन्होंने अब ICC से मदद मांगी है. सूत्रों की मानें तो ऐसी सभी टीमों के खिलाड़ियों के वीजा आवेदन जमा किए जा चुके हैं, लेकिन हाई लेवल पर हस्तक्षेप के बिना समय पर मंजूरी मिलना मुश्किल लग रहा है. खुद पर तलवार लटकने का अंदेशा टीमों को भी है, जो ये कह रहे हैं कि अगर समय रहते समाधान नहीं हुआ, तो कई प्रमुख खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, जिससे टूर्नामेंट के क्लास और क्वालिटी पर असर पड़ सकता है. सीधे शब्दों में कहें तो अब ये पूरा मामला ICC के लिए बड़ा सवाल बन चुका है, जिसका जवाब उसे जल्दी से जल्दी ढूंढ़ना होगा.