रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने WPL 2026 सीजन में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली पूर्व चैंपियन बेंगलुरु (RCB) ने सीजन के अपने दूसरे मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से रौंद दिया. श्रेयांका पाटिल और नडीन डीक्लर्क की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर RCB ने इस मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए यूपी को 143 रन पर रोक दिया था. इसके बाद विस्फोटक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्रेस हैरिस ने अकेले दम पर ही धुआंधार 85 रन कूटते हुए RCB की जीत पर मुहर लगा दी. ग्रेस के अलावा कप्तान मंधाना ने भी बेहतरीन पारी खेली.
(खबर अपडेट हो रही है)