मोहम्मद रिजवान बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनीगेड्स के लिए खेल रहे हैं. सिडनी थंडर के खिलाफ मैच में उन्हें रिटायर्ड आउट कर दिया गया. किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ टी20 फॉर्मेट में ये पहली बार हुआ है.(फोटो-GETTY IMAGES)
मोहम्मद रिजवान को रिटायर्ड आउट करने की वजह उनकी धीमी बल्लेबाजी है. इस खिलाड़ी ने 23 गेंदों में 26 ही रन बनाए, जिसके बाद उन्हें मेलबर्न रेनीगेड्स के कप्तान विल सदरलैंड ने उन्हें रिटायर्ड हर्ट कर दिया.(फोटो-GETTY IMAGES)
रिजवान पाकिस्तान के टॉप बल्लेबाज हैं और सरेआम उनके साथ ऐसा बर्ताव पाकिस्तानी फैंस को रास नहीं आ रहा है. खैर आपको बता दें रिजवान को बिग बैश लीग में खेलने के लिए काफी पैसा मिला है और वो हर मैच में नाकाम रहे हैं, इसलिए इस खिलाड़ी को रिटायर्ड हर्ट करना कई मायनों में सही फैसला भी बताया जा रहा है.(फोटो-GETTY IMAGES)
मोहम्मद रिजवान को बिग बैश लीग में 2 लाख 70 हजार डॉलर यानि 5 करोड़ से ज्यादा पाकिस्तानी रुपये दिए गए हैं. ये खिलाड़ी हर मैच में फेल रहा है. 8 मैचों में 20.8 की औसत से उनके बल्ले से 167 रन ही निकले हैं, उनका स्ट्राइक रेट 101 है.(फोटो-GETTY IMAGES)
मोहम्मद रिजवान पहली बार बीबीएल में खेल रहे हैं और उनका बल्ला नहीं चल रहा है. सिर्फ रिजवान नहीं बाबर आजम का भी यही हाल है.(फोटो-GETTY IMAGES)



