पाकिस्तान की टी20 टीम से बाहर चल रहे मोहम्मद रिजवान की वापसी की उम्मीदें लगातार खत्म होती जा रही हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2026 से तो पहले ही रिजवान का पत्ता कट चुका था लेकिन इस फॉर्मेट में खुद को फिर से साबित करने की कोशिशों में वो नाकाम साबित हो रहे हैं. पहली बार ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेल रहे रिजवान लगातार फ्लॉप होते जा रहे हैं. अब तो इस लीग में उनकी सरेआम बेइज्जती हो गई है क्योंकि बेहद धीमे खेलने के कारण उन्हें मेलबर्न रेनेगेड्स के कप्तान ने वापस बुला लिया और इस तरह वो BBL में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए.
BBL 15 सीजन में मेलबर्न रेनेगेड्स ने बड़ी उम्मीदों के साथ पाकिस्तानी विकेटकीपर-बल्लेबाज रिजवान को अपने स्क्वॉड में शामिल किया था. मगर वो उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरे नहीं उतर पाए हैं और लगातार नाकाम हो रहे हैं. सीजन में अभी तक एक भी अर्धशतक जमा पाने में नाकाम रहे रिजवान अपनी धीमी बैटिंग के कारण ज्यादा आलोचना झेल रहे हैं. हर मैच में एक जैसी बैटिंग के कारण शायद मेलबर्न रेनेगेड्स के सब्र का बांध भी आखिर टूट ही गया.
सोमवार 12 जनवरी को सिडनी थंडर के खिलाफ मैच में तो रेनेगेड्स ने पहले बैटिंग की और 9 ओवर में टीम ने 83 रन बना लिए थे. यहां पर रिजवान की चौथे नंबर पर एंट्री हुई और फिर 18वें ओवर तक वो क्रीज पर रहे. इस दौरान रिजवान ने 23 गेंदों का सामना किया लेकिन सिर्फ 26 रन ही उनके बल्ले से निकले, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल था. टीम का स्कोर सिर्फ 154 रन तक ही पहुंच पाया था और ऐसे में आखिरी 2 ओवर में ज्यादा से ज्यादा रन बटोरने के लिए कप्तान विल सदरलैंड ने वो फैसला लिया, जिसकी उम्मीद रिजवान ने सपने में भी नहीं की होगी.
Muhammad Rizwan has been retired out by the Melbourne Renegades
#BBL15 pic.twitter.com/AuTGoTIHqb
— KFC Big Bash League (@BBL) January 12, 2026
सदरलैंड सीधे डगआउट से उठे और 18वां ओवर खत्म होते ही सीधे रिजवान को बाहर आने के लिए बोल दिया. रिजवान को शुरू में समझ नहीं आया लेकिन जब सदरलैंड ने 3-4 बार बाहर आने का इशारा किया तो रिजवान को एहसास हुआ कि उन्हें रिटायर आउट किया जा रहा है. शर्मिंदगी के साथ रिजवान पवेलियन की तरफ लौटने लगे. अपनी इस पारी में वो सिर्फ 113 के स्ट्राइक रेट से ही बैटिंग कर सके.
Global embarrassment for Pakistan Cricket.
Md Rizwan was called off due to his slow batting. pic.twitter.com/EodUqzgoGE
— Tech-Knight ® (@TechWiz97) January 12, 2026
#BBL15 pic.twitter.com/AuTGoTIHqb
Global embarrassment for Pakistan Cricket.