India vs New Zealand: वॉशिंगटन सुंदर की जगह इस तूफानी खिलाड़ी को मिला टीम इंडिया में पहली बार मौका, गंभीर का है बेहद खास

Ayush Badoni: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के अगले दो मैचों के लिए टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हुआ है. चोट के चलते वॉशिंगटन सुंदर सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह ऑलराउंडर आयुष बडोनी को मौका दिया गया है. घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलने वाला ये खिलाड़ी पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है. आयुष बडोनी मिडिल ऑर्डर में बैटिंग के साथ-साथ बेहतरीन ऑफ स्पिनर भी हैं. साथ ही वो विकेटकीपिंग भी कर लेते हैं. बता दें बडोनी लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए भी खेलते हैं. इस खिलाड़ी के करियर को अलग मुकाम पर पहुंचाने में गौतम गंभीर का बड़ा हाथ माना जाता है. जब गंभीर लखनऊ के मेंटॉर थे तो बडोनी को उन्होंने अच्छे-खासे मौके दिए जिनपर वो खरे भी उतरे थे.

आयुष बडोनी का घरेलू करियर

आयुष बडोनी के करियर की बात करें तो वो तीनों ही फॉर्मेट में कमाल खिलाड़ी हैं. इस खिलाड़ी ने 21 फर्स्ट क्लास मैचों में 57.96 की औसत से 1681 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक, 7 अर्धशतक शामिल हैं. लिस्ट ए में बडोनी ने 22 पारियों में 36 से ज्यादा की औस तसे 693 रन ठोके हैं, इसमें वो एक शतक, पांच अर्धशतक लगा चुके हैं. टी20 में इस खिलाड़ी ने 79 मैचों में 1788 रन बनाए हैं, वो 10 अर्धशतक लगा चुके हैं. बडोनी का खासियत ये है कि वो नंबर 3 से नंबर 7 तक कहीं भी बैटिंग कर लेते हैं. इसके अलावा उनकी गेंदबाजी और फील्डिंग भी जोरदार है. प्रोफेशनल क्रिकेट में कुल 57 विकेट उनके नाम हैं. आईपीएल में ये खिलाड़ी लखनऊ सुपरजायंट के लिए खेलता है जिसमें वो 26 से ज्यादा की औसत से 963 रन बना चुके हैं.