Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी के हाथों विराट-गिल का रिकॉर्ड टूटना तय, U19 वर्ल्ड कप में ये करिश्मा बनाएगा नंबर 1

U19 World Cup 2026: 16 टीमों के बीच होने वाले अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 की रणभेरी बज चुकी है. फिलहाल, उसके वॉर्म अप चल रहे हैं. यानी टीमों को अपनी ताकत को जांचने और परखने का एक आखिरी अवसर मिल रहा है. इंडिया अंडर 19 टीम ने अपने पहले वॉर्मअप में स्कॉटलैंड को धूल चटा चुकी है. वहीं उसका दूसरा वॉर्म अप इंग्लैंड से होगा. लेकिन, मजा तो तब आएगा जब ICC के इस इवेंट के मुख्य मुकाबले शुरू होंगे. उसके शुरू होते ही पूरे भारत की निगाहें अपनी टीम के स्टार वैभव सूर्यवंशी पर जम जाएंगी, जो कि इस अंडर 19 वर्ल्ड कप में ना सिर्फ विराट कोहली और शुभमन गिल के कायम किए कीर्तिमान ध्वस्त करते दिख सकते हैं बल्कि वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते भी दिख सकते हैं.

सूर्यवंशी किस मामले में निकलेंगे कोहली और गिल से आगे?

अब सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि वैभव सूर्यवंशी विराट कोहली और शुभमन गिल का कौन सा रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं? ये रिकॉर्ड अंडर 19 वनडे में विराट और गिल के बनाए रनों का है. विराट कोहली ने अपने अंडर 19 वनडे करियर में कुल 978 रन बनाए हैं. वहीं शुभमन गिल ने 1149 रन बनाए हैं. भारत के लिए सबसे ज्यादा 1404 रन अंडर वनडे में विजय जोल ने बनाए हैं. अब वैभव सूर्यवंशी जिस फॉर्म में हैं वो मौजूदा अंडर 19 वर्ल्ड कप के खत्म होते-होते विराट-गिल सबको पीछे छोड़ते हुए भारत के सबसे बड़े रनवीर बन सकते हैं.

विराट और गिल से अभी कितने दूर वैभव?

वैभव सूर्यवंशी ने अंडर 19 वनडे में अब तक खेले 18 मैचों में कुल 973 रन बनाए हैं. मतलब, अंडर 19 वर्ल़्ड कप में अगले 6 रन बनाते वो विराट कोहली से आगे निकल जाएंगे वहीं 177 रन बनाते ही शुभमन गिल को भी पछाड़ देंगे. लेकिन, अंडर 19 वनडे में भारत का नंबर 1 रनवीर बनने के लिए उन्हें वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का करिश्मा करना होगा.

इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ बन सकते हैं नंबर 1 भारतीय बल्लेबाज

अब सवाल है वर्ल्ड रिकॉर्ड है क्या? वो करिश्मा अंडर 19 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने से जुड़ा है. अंडर 19 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 606 रन ऑयन मॉर्गन ने आयरलैंड से खेलते हुए बनाए हैं. अब अगर इंडिया अंडर 19 की टीम फाइनल तक जाती है और वैभव सूर्यवंशी का फॉर्म जैसे चल रहा है, वो अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में बरकरार रहता है, तो फिर वो ऑयन मॉर्गन का रिकॉर्ड तोड़ अंडर19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर भी बन सकते हैं.