26 रन बनाकर भी रोहित शर्मा ने बवाल मचाया, इतने छक्के मारे कि मिट्टी मे

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज और ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने एक बार फिर क्रिकेट जगत में अपनी धाक जमा दी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में खेले जा रहे पहले वनडे मैच के दौरान रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 650 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बनकर इतिहास रच दिया है।

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

रोहित शर्मा ने क्रिकेट के मैदान पर वो मुकाम हासिल कर लिया है जहां आज तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं पहुंच सका। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित ने अपनी पारी का दूसरा छक्का जड़ते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 650 छक्कों का जादुई आंकड़ा पार कर लिया।हर फॉर्मेट में लगाए छक्के

छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा अब ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल से बहुत आगे निकल चुके हैं। जहां गेल के नाम 553 अंतरराष्ट्रीय छक्के हैं, वहीं पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी 476 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। रोहित की इस उपलब्धि की सबसे खास बात उनकी निरंतरता और टाइमिंग है। वनडे में रोहित के नाम कुल 357 छक्के हैं, वहीं टी20 में उनके नाम 205 और टेस्ट में 88 छक्के हैं। रोहित शर्मा दुनिया के एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 और अब 650 छक्कों का आंकड़ा छुआ है।जल्दी आउट हो गए रोहित

हालांकि रोहित इस मैच में अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। रोहित इस मैच में 29 गेंद खेलकर 26 रन बनाकर आउट हो गए। इस पारी में 3 चौके और 2 लंबे छक्के शामिल थे। बाद में उन्हें काइल जेमिसन ने आउट कर दिया।

Leave a Comment