ब्रिसबेन की भीषण गर्मी में सबालेंका की ताकत, सटीकता और मानसिक मजबूती साफ दिखी, जिसने मेलबर्न में होने वाले साल के पहले ग्रैंड स्लैम के लिए उनके इरादों को और मजबूत कर दिया।
–
शुरुआत से ही आक्रामक रुख
फाइनल मुकाबले में सबालेंका ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। पहले सेट में उन्होंने तेज रिटर्न और भारी ग्राउंडस्ट्रोक्स के दम पर 3-0 की बढ़त बनाई। हालांकि, इस दौरान उनकी पहली सर्विस कुछ समय के लिए साथ छोड़ती दिखी, जिसका फायदा कोस्त्युक ने उठाया और स्कोर 3-3 तक बराबर कर दिया। यहां से सबालेंका ने अपने खेल में संयम लाया, फिजूल आक्रामक शॉट्स कम किए और सटीकता बढ़ाई। नतीजा यह रहा कि दबाव कोस्त्युक पर चला गया और वर्ल्ड नंबर-1 ने पहला सेट 6-4 से अपने नाम कर लिया।
पूरे गेम में सबालेंका का कंट्रोल
दूसरे सेट में भी कहानी लगभग वैसी ही रही। सबालेंका ने एक बार फिर शुरुआती सर्विस गेम तोड़ते हुए 3-0 की बढ़त बना ली। इसके बाद कोस्त्युक ने कड़ी मेहनत करते हुए अपने सर्विस गेम बचाने की कोशिश की, लेकिन वापसी का रास्ता नहीं बन सका। आखिर में सबालेंका ने पहला चैंपियनशिप प्वाइंट हासिल किया और कोस्त्युक की रिटर्न नेट में जाने के साथ ही मुकाबला खत्म हो गया। यह सबालेंका का करियर का 22वां डब्ल्यूटीए टाइटल रहा।
जल्द ही आपको किसी और नाम से बुलाउंगी
इसके बाद सबालेंका ने स्टैंड्स में मौजूद अपने साथी जॉर्जियोस फ्रेंगुलिस की ओर इशारा करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा- थैंक्यू टू माई ब्वायफ्रेंड। होपफुली जल्दी ही मैं आपको किसी और नाम से बुलाउंगी।
थैंक्यू मेरी टीम को मुझे हैंडल करने के लिए क्योंकि मुझे संभालना आसान नहीं है और मेरी दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग टीम है क्योंकि वो ऐसा कर रही है।– आर्याना सबालेंका
मार्टा ने टॉप-10 प्लेयर्स को हराया
– मार्टा कोस्त्युक को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टूर्नामेंट में मार्टा कोस्त्युक का सफर बेहद सराहनीय रहा।
– मार्टा ने फाइनल तक पहुंचने के रास्ते में टॉप-10 प्लेयर्स को हराया, जिनमें जेसिका पेगुला, मीरा आंद्रीवा और अमांडा एनीसिमोवा शामिल रहीं।
मैं हर दिन दिल में दर्द के साथ खेलती हूं, क्योंकि मेरे देश में हजारों लोग लाइट और गर्म पानी के बिना रहने को मजबूर हैं। इस समय वहां तापमान माइनस 20 डिग्री तक गिर चुका है और मेरी फैमिली के लोग ठंड से बचने के लिए कई कंबलों में सो रहे हैं।– मार्टा कोस्त्युक