IND vs NZ: अलमारी से एंट्री… विराट-रोहित को मिला खास सम्मान, पहले नहीं देखा होगा ऐसा नजारा

Rohit Sharma-Virat Kohli Felicitated: 11 जनवरी 2026 की तारीख वडोदरा के कोटंबी स्टेडियम के लिए काफी खास रही. भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच यहां खेला गया, जो इस स्टेडियम में पुरुषों का पहला इंटरनेशनल मैच था. मैच के बीच में ब्रेक के दौरान बारोडा क्रिकेट एसोसिएशन (Baroda Cricket Association) ने भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक अनोखे और मजेदार तरीके से सम्मानित भी किया, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

रोहित-विराट को मिला खास सम्मान

कोटंबी स्टेडियम में लगभग 35,000 फैंस की मौजूदगी में यह सम्मान समारोह हुआ, जहां ICC अध्यक्ष जय शाह और BCCI के अध्यक्ष मिथुन मन्हास भी मौजूद रहे. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों को फूलों के गुलदस्ते भेंट किए गए, लेकिन असली मजा तब आया जब सम्मान देने के लिए एक बड़ी अलमारी का इस्तेमाल किया गया. इस अलमारी को रोहित और विराट की लाइफ-साइज स्टिकर्स से सजाया गया था. जब उनके नाम पुकारे गए, तो अलमारी के दरवाजे खोले गए और दोनों खिलाड़ी अंदर से बाहर निकले, जैसे कोई ‘अनबॉक्सिंग’ हो रही हो.

यह क्रिएटिव आइडिया इतना मजेदार था कि सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया. फैंस ने इसे ‘आउट ऑफ द बॉक्स’ फेलिसिटेशन तक बता दिया. दोनों दिग्गजों ने भी हंसते हुए गुलदस्ते स्वीकार किए. इस पल से जुड़े फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. फैंस के बीच रोहित-विराट का जोश पहले से ही हाई था, शहर में उनके आने पर होटल के बाहर भीड़ उमड़ पड़ी थी. इस मैच से पहले और इस फेलिसिटेशन के बाद, पूरा स्टेडियम ‘रोहित… विराट…’ के नारों से गूंज उठा.

नहीं चला रोहित शर्मा का बल्ला

रोहित शर्मा इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके. उन्हें एक अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वह इसे बड़े स्कोर में नहीं बदल सके. रोहित ने इस मुकाबले में 29 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली, इस दौरान रोहित के बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. यानी उन्होंने 24 रन सिर्फ बाउंड्री से बटोरे. लेकिन काइल जैमीसन उनका विकेट हासिल करने में कामयाब रहे.