ऋषभ पंत अचानक न्यूजीलैंड सीरीज से हुए बाहर, मैच से एक दिन पहले हुआ कुछ ऐसा

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की फिटनेस से जुड़ी मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से ठीक पहले पंत को बड़ा झटका लगा है. शनिवार को बारोडा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस के दौरान एक गेंद उनके शरीर पर लग गई, जिसके बाद उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा है.

ऋषभ पंत ODI सीरीज से हुए बाहर

ऋषभ पंत को टीम इंडिया के ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट का सामना करना पड़ा. थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए उन्हें कमर के ठीक ऊपर (वेस्ट के पास) गेंद लग गई, जिसके बाद वे मैदान से बाहर चले गए थे. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पंत को अब इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. वह भारतीय वनडे स्क्वॉड में केएल राहुल के बाद दूसरे विकेटकीपर के रूप में शामिल थे. ऐसे में टीम को जल्दी रिप्लेसमेंट की जरूरत नहीं है. लेकिन सेलेक्टर्स आने वाले दिनों में पंत की जगह किसी रिप्लेसमेंट का ऐलान कर सकते हैं.

पंत की यह चोट उनकी लगातार चल रही फिटनेस समस्याओं की एक और कड़ी है. वह पहले भी कई बार चोटों से जूझ चुके हैं और वापसी करने में समय लगाया है. इससे पहले साल 2025 में इंग्लैंड दौरे पर भी पंत को चोट का सामना करना पड़ा था. तब वह मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन दाहिने पैर में चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे. जिसके चलते वह कुछ समय के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर रहे थे. फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज से टीम में वापसी की थी. लेकिन वह एक बार फिर चोटिल हो गए हैं.

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

वनडे टीम में पंत की जगह ईशान किशन को मौका मिल सकता है, जो टी20I सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किए गए हैं. ईशान किशन का हालिया प्रदर्शन काफी दमदार रहा है. जिसके चलते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भी टीम इंडिया के स्क्वॉड में जगह दी गई है.