SA20: स्टेडियम में चल रहा था मैच, तभी लग गई आग, फैंस के बीच मचा हड़कंप

SA20 Pretoria Capitals vs Paarl Royals: साउथ अफ्रीका की टी20 लीग SA20 2025-26 के 19वें मैच में एक डरावनी घटना देखने को मिली. इस मुकाबले में पार्ल रॉयल्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीमों का आमना-सामना हुआ. ये मैच पार्ल के बोलैंड पार्क में हुआ, जहां लाइव मैच के दौरान आग के चलते हड़कंप मच गया. यह घटना पार्ल रॉयल्स की बल्लेबाजी के दौरान घटी, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. कुछ फैंस को मैच के बीच में ही स्टेडियम से बाहर जाते हुए नजर आए.

Live मैच के बीच फैंस में मचा हड़कंप

दरअसल, पार्ल रॉयल्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच खेले गए इस मुकाबले के दौरान स्टेडियम के बाहर पार्किंग लॉट में अचानक आग लग गई. यह घटना पार्ल रॉयल्स की पारी के चौथे ओवर में देखने को मिली. हालांकि, सातवें ओवर तक इसे पूरी तरह बुझा दिया गया और मैच पर कोई असर नहीं पड़ा. आग स्टेडियम के पश्चिमी हिस्से में लगी थी. लेकिन फायर ब्रिगेड की सूझबूझ से आग पर जल्दी काबू पा लिया गया. अच्छी खबर यह रही कि इस घटना से मैच में कोई रुकावट नहीं आई, न ही कोई नुकसान हुआ और न ही किसी को चोट लगी. हालांकि, कुछ फैंस अपनी गाड़ियों की जांच करने के लिए मैदान से बाहर चले गए.

बता दें, यह मैच भारी धुंध के बीच खेला गया, जो पास के फ्रांसचोएक इलाके में पिछले कुछ दिनों से जल रही जंगल की आग से आ रही थी. फैंस का ध्यान थोड़ी देर के लिए आग की ओर गया, लेकिन क्रिकेट बिना किसी दिक्कत के पूरा हुआ. जहां प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम ने पार्ल रॉयल्स की टीम को 21 रनों से हरा दिया.

प्रिटोरिया कैपिटल्स की दमदार जीत

ये मैच काफी लो स्कोरिंग रहा, जहां प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम एक छोटा टारगेट बचाने में कायमाब रही. प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए. इस दौरान शेरफेन रदरफोर्ड ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. शे होप ने 22 रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में पार्ल रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 117 रन ही बना सकी. कैपिटल्स की ओर से केशव महाराज ने कमाल की गेंदबाजी और 2 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इनके अलावा विहान लुब्बे, गिदोन पीटर्स, लिजाद विलियम्स और लुंगी एनगिडी ने 1-1 सफलता हासिल की.