Shubman Gill on T20 World Cup 2026: भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 की भारतीय टीम में जगह न मिलने पर पहली बार खुलकर बात की. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से ठीक पहले प्री प्रेस कॉन्फ्रेंस पर गिल ने पत्रकारों से कहा कि वह सेलेक्टर्स के फैसले का पूरा सम्मान करते हैं और टीम को टूर्नामेंट में सफलता की कामना करते हैं. गिल पिछले कुछ समय से भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान थे. लेकिन खराब प्रदर्शन और टीम कॉम्बिनेशन के चलते उन्हें जगह गंवानी पड़ी.
T20 वर्ल्ड कप पर गिल ने तोड़ी चुप्पी
शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले T20 वर्ल्ड कप के टीम सेलेक्शन पर बात करते हुए कहा, ‘मैं सेलेक्टर्स के फैसले का सम्मान करता हूं. टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम को मेरी तरफ से शुभकामनाएं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं वहीं हूं, जहां मुझे होना चाहिए. मेरी किस्मत में जो लिखा है उसे कोई मुझसे छीन नहीं सकता है. एक खिलाड़ी हमेशा यह सोचता है कि वह देश के लिए बेस्ट प्रदर्शन करे और सेलेक्टर्स को अपना काम करना है.’
बता दें, गिल को टी20 फॉर्मेट में लगातार मौके मिल रहे थे, लेकिन हाल के प्रदर्शन में वे रन बनाने में संघर्ष करते दिखे. खासकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जहां उन्होंने सिर्फ 4, 4, 0 और 28 रन की पारियां खेलीं. इसके अलावा, 2025 में टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया. पूरे साल में उन्होंने 15 टी20I मैच खेले, जिसमें 24.25 की औसत से महज 219 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 137.26 रहा, जो टी20 के हिसाब से उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा.
चीफ सेलेक्टर ने बताई थी बाहर करने की वजह
टीम के ऐलान के बाद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने शुभमन गिल को बाहर करने की वजह का खुलासा करते हुए कहा था कि गिल का हालिया फॉर्म और टीम कॉम्बिनेशन की मजबूरियां इस फैसले के पीछे की वजह रहीं. अजीत अगरकर ने कहा था, हम जानते हैं कि वह कितने क्वालिटी वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन शायद इस समय उनके पास कुछ रन कम हैं. पिछले वर्ल्ड कप में भी चूकना दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि हम अलग-अलग कॉम्बिनेशन के साथ गए थे. लेकिन यह फैसला किसी भी और चीज से ज्यादा कॉम्बिनेशन की वजह से लिया गया है, जब आप 15 चुनते हैं तो किसी को चूकना पड़ता है और दुर्भाग्य से, इस समय वह गिल हैं.’