WPL 2026: मुंबई इंडियंस को पहले ही मैच में लगा झटका, स्टार खिलाड़ी हुई बाहर

WPL 2026 MI vs RCB: विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन का आगाज नवी मुंबई में हो गया है. सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने-सामने हैं. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लेकिन मुंबई इंडियंस को सीजन के पहले ही मैच में बड़ा झटका लगा. वह आरसीबी के खिलाफ अपनी एक अहम खिलाड़ी के बिना मैदान पर उतरी.

मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका

विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के पहले मैच में मुंबई की टीम अपनी एक अहम खिलाड़ी के बिना मैदान पर उतरी. वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज इस मैच के लिए मुंबई की प्लेइंग 11 में नहीं चुनी गईं. कप्तान हरमनप्रीत कौर के टॉस के समय बताया कि मैथ्यूज की तबीयत ठीक नहीं है, जिसके चलते वह सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थीं. हेली मैथ्यूज की गैरमौजूदगी में निकोला केरी को विमेंस प्रीमियर लीग में डेब्यू करने का मौका मिला.

खबर अपडेट हो रही है…