Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ने दी जमकर ट्रेनिंग, विराट-रोहित ने दिखाया जलवा

India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज 11 जनवरी से हो रहा है और इसके लिए भारतीय टीम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वडोदरा में टीम इंडिया ने जमकर अभ्यास किया. टीम के हर खिलाड़ी ने प्रैक्टिस की लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर ने सबसे ज्यादा मेहनत कुलदीप यादव पर की. दिलचस्प बात ये है कि गंभीर ने कुलदीप की गेंदबाजी नहीं बल्कि बल्लेबाजी में मदद की. उन्होंने कुलदीप की बैटिंग प्रैक्टिस पर निगाह बनाई हुई थी और इस खिलाड़ी ने उन्हें आधे घंटे तक बैटिंग कराई.

गंभीर ने कुलदीप को दिया गुरुज्ञान

गौतम गंभीर ने बल्लेबाजी के दौरान कुलदीप यादव से बातचीत भी की. वो उन्हें फुटवर्क के बारे में कुछ बताते नजर आए. बता दें कुलदीप यादव कई मैचों में इसलिए नहीं खेल पाते क्योंकि उनकी बैटिंग थोड़ी कमजोर है. यही वजह है कि कई बार उनकी जगह किसी ऑलराउंडर को मौका दे दिया जाता है. गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में अगर कुलदीप की बल्लेबाजी स्ट्रॉन्ग हो जाती है तो इससे उनका और टीम इंडिया दोनों का फायदा होगा.

विराट-रोहित ने भी की ट्रेनिंग

एक ओर जहां गौतम गंभीर दूसरे खिलाड़ियों पर मेहनत करते नजर आए वहीं दूसरी ओर विराट कोहली और रोहित शर्मा भी अपनी ट्रेनिंग करते दिखे. विराट कोहली ने खासतौर पर पहले काफी रनिंग की और उसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान कुछ दिलकश शॉट्स खेले. विराट कोहली के साथ-साथ दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी ट्रेनिंग की. ये दोनों ही खिलाड़ी काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. अच्छी बात ये है कि वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में जो पिच तैयार हुई है वो भी बल्लेबाजी के मुफीद है. ऐसे में रोहित और विराट से अच्छी पारियों की उम्मीद की जा सकती है. दोनों रंग में हैं और अब देखना ये है कि वनडे सीरीज में रोहित-विराट का कैसा प्रदर्शन रहता है.