Bangladesh Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होगा. ये टूर्नामेंट बांग्लादेश और श्रीलंका में खेला जाएगा. हालांकि इस टूर्नामेंट से पहले बड़ा बवाल खड़ा हो गया है. बांग्लादेश की टीम टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत में नहीं खेलना चाहती और इसके लिए उसने आईसीसी को ई-मेल भी लिख दिया है. अब सवाल ये है कि अगर आईसीसी ने बांग्लादेश की डिमांड नहीं मानी और वो इसके बावजूद उसने टीम भारत नहीं भेजी तो फिर क्या होगा? अगर इस कारण से बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया जाता है तो उसकी जगह कौन खेलेगा? आइए आपको बताते हैं क्या-क्या समीकरण हो सकते हैं.
बांग्लादेश बाहर हुआ तो कौन सी टीम खेलेगी?
बांग्लादेश की टीम अगर टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेली तो उसकी जगह कौन खेलेगा, इसको लेकर आईसीसी ने अभी तक कोई आधिकारिक नाम घोषित नहीं किया है. आईसीसी का ऐसा कोई नियम नहीं है कि बांग्लादेश के बाहर होने पर कौन सी टीम आएगी, हालांकि वो कुछ कड़े फैसले ले सकती है. जैसे बांग्लादेश के सभी मैचों में विरोधी टीम को वॉकओवर दिया जा सकता है. ICC किसी योग्य टीम को बांग्लादेश की जगह शामिल कर सकती है, जो हाल के क्वालिफायर, रैंकिंग और तैयारी के आधार पर चुनी जाएगी.
कौन-कौन सी टीमें बांग्लादेश की जगह ले सकती हैं?
बांग्लादेश की टीम को अगर हटाया जाता है तो स्कॉटलैंड की टीम एंट्री कर सकती है, उसने पहले भी आईसीसी टूर्नामेंट में बतौर रिप्लेसमेंट जगह बनाई है. जर्सी की टीम ने यूरोपियन क्वालिफायर में अच्छा प्रदर्शन किया है, हालिया नतीजों के आधार पर उसका दावा मजबूत है. बता दें साल 2009 टी20 वर्ल्ड कप में भी जिम्बाब्वे ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था. उस वक्त स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप में शामिल किया गया था.
बांग्लादेश ऐसा क्यों कर रहा है?
बता दें जब से बीसीसीआई ने मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से हटाया है उसी के बाद से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड बदले की भावना से ये सब कर रहा है. मुस्तफिजुर के बाहर होते ही उसने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से साफ इनकार कर दिया. अब बांग्लादेश चाहता है कि उसका शेड्यूल बदला जाए और उसके मैच श्रीलंका शिफ्ट किए जाएं. बांग्लादेश सरकार के निर्देश पर बीसीबी ये सब कर रहा है. अब देखना ये है कि आईसीसी इस मुद्दे पर क्या करती है.