Ruturaj Gaikwad Century: कहते हैं एक खिलाड़ी की ताकत का असली पता मुश्किल हालातों में ही चलता है. विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ ने एक बार फिर से अपनी उसी क्षमता का लोहा मनवाया है. उन्होंने अपनी कप्तानी में गोवा के खिलाफ मुकाबले में महाराष्ट्र के लिए हैरतअंगेज शतक जड़ा है. कप्तानी पारी खेलते हुए उन्होंने गोवा के खिलाफ अपना शतक ऐसे वक्त में जमाया जब महाराष्ट्र की आधी टीम सिर्फ 52 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी. गायकवाड़ ने शतक से महाराष्ट्र की टीम को सम्मानजनक स्कोर तक तो पहुंचाया ही साथ एक बाबर आजम के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने का भी काम किया.
ऋतुराज गायकवाड़ ने ठोके 134 रन
ऋतुराज गायकवाड़ ने गोवा के खिलाफ 131 गेंदों का सामना करते हुए 134 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए. ये उनके लिस्ट ए करियर का 20वां शतक है. लिस्ट ए करियर में उनके अर्धशतक से ज्यादा शतक हैं. उन्होंने 19 अर्धशतक जमाए हैं.