होटल के कमरे में जबरदस्ती ले गया, फिर… टीम के कोच पर रेप का लगा गंभीर आरोप

National Shooting Coach: हरियाणा पुलिस ने शूटिंग कोच के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. कोच पर रेप का आरोप है. जिस महिला खिलाड़ी के साथ कोच पर रेप का आरोप लगा है, वो नाबालिग है और नेशनल लेवल की शूटर है. घटना के वक्त महिला शूटर की उम्र 17 साल की थी. आरोपों के मुताबिक ये घटना दिसंबर 2025 में फरीदाबाद के होटल में हुई थी. कोच पर आरोप है कि उसने परफॉर्मेन्स समीक्षा के बहाने महिला शूटर को होटल में बुलाया था और जबरन कमरे में ले गया था.

नेशनल शूटिंग कोच पर लगा रेप का आरोप

पुलिस के अनुसार, घटना 16 दिसंबर को तब हुई, जब वो महिला खिलाड़ी दिल्ली में राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी थी. कोच ने उसे फरीदाबाद के सूरजकुंड के होटल लॉबी में मिलने को कहा. कोच ने महिला शूटर से कहा कि वो उसकी परफॉर्मेंस की समीक्षा करेगा. इसके बाद आरोप है कि उसने महिला शूटर को कमरे में बुलाकर उसका यौन शोषण किया. इतना ही नहीं जब महिला शूटर ने उसे मना किया तो वो उसे उसका करियर बर्बाद करने और परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी देने लगा.

POCSO एक्ट के तहत मामला हुआ दर्ज

बहरहाल, अब पीड़ित खिलाड़ी की शिकायत के आधार पर एफआईआर फरीदाबाद की महिला थाना, NIT Faridabad में दर्ज की गई है. FIR में नेशनल लेवल की शूटर को नाबालिग माना गया है और उस पर POCSO एक्ट (धारा 6) और BNS की धारा 351(2) के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस होटल और आसपास के CCTV फुटेज, गवाहों के बयान और दूसरे सबूतों की जांच कर रही है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी कोच, नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) की ओर से नियुक्त किए गए 13 राष्ट्रीय पिस्टल कोचों में से एक है. रेप का मामला सामने आने के बाद आरोपी कोच को सस्पेंड कर दिया गया है.