अगर विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में शतकों की बारिश कर इसे एक आम बात बना दी थी तो अब कुछ उसी तरह का काम घरेलू वनडे क्रिकेट में देवदत्त पडिक्कल कर रहे हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक के युवा बल्लेबाज ने एक और शतक जमा दिया है. (Photo: KSCA)
कर्नाटक के लिए ओपनिंग करने वाले पडिक्कल ने शनिवार 3 जनवरी को त्रिपुरा के खिलाफ मुकाबले में इस सीजन में एक और शतक जमा दिया. पडिक्कल ने 120 गेंदों में 108 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे.
(Photo: Instagram)
शानदार फॉर्म में चल रहे पडिक्कल ने इस सीजन का अपना चौथा शतक लगाया है. खास बात ये है कि उनके ये 4 शतक सिर्फ 5 मैच में ही आए हैं. उनका सबसे छोटा स्कोर 22 रन रहा है. इसके अलावा उन्होंने 147, 124 और 113 रन की पारियां भी खेल चुके हैं. उनका लिस्ट ए करियर में औसत 83 का हो चुका है. (Photo: Maharaja Trophy)
पडिक्कल का ये शतक उसी दिन आया, जिस दिन भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन होना है. ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या पडिक्कल को टीम इंडिया में मौका मिलेगा? अगर देखा जाए तो इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद ये मुश्किल नजर आ रहा है. (Photo: PTI)
इसकी वजह है पडिक्कल की बैटिंग पोजिशन. असल में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ये सारे शतक ओपनिंग करते हुए जमाए हैं, जबकि टीम इंडिया में पहले से ही ओपनिंग की पोजिशन के लिए मारा-मारी है. रोहित शर्मा, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल पहले से ही इस पोजिशन पर बैठे हैं. ऐसे में पडिक्कल के लिए फिलहाल जगह बनती नहीं दिख रही है. (Photo: PTI)



