टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अगर टीम इंडिया के जिन 2-3 खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा दारोमदार होगा, हार्दिक पंड्या उनमें से एक हैं. वर्ल्ड कप से करीब एक महीने पहले ही हार्दिक पंड्या ने दिखा दिया है कि वो टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं और बेहतरीन फॉर्म में हैं. इसकी एक झलक स्टार ऑलराउंडर ने विजय हजारे ट्रॉफी में दिखाई. बड़ौदा की ओर से खेलते हुए हार्दिक पंड्या ने सिर्फ 68 गेंदों में विस्फोटक शतक जमा दिया. मुश्किल में फंसी टीम के लिए 7वें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे स्टार ऑलराउंडर पंड्या ने एकतरफा अंदाज में पारी का रुख पलट दिया और टीम को बचा दिया.
(खबर अपडेट हो रही है)