Shubman Gill Illness: शुभमन गिल मैच से पहले बीमार, नहीं खेल पाए विजय हजारे ट्रॉफी मैच, सेलेक्शन के दिन आई बुरी खबर

टीम इंडिया के वनडे कप्तान शुभमन गिल की चोट के बाद मैदान में वापसी में देरी हो गई है. गिल को सिक्किम के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच से वापसी करनी थी लेकिन वो इस मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब की ओर से मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे शुभमन गिल मैच से पहले ही बीमार पड़ गए, जिसके चलते उन्हें इस मुकाबले से बाहर बैठना पड़ा. संयोग से गिल के बीमार पड़ने की खबर उसी दिन आई, जिस दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन होना है. अब ऐसे में क्या वो सीरीज के लिए फिट रहेंगे, ये एक सवाल उठ गया है.

(खबर अपडेट हो रही है)