साल 2026 में इस क्रिकेटर का करियर सबसे पहले होगा खत्म, जानिए क्या है वजह?

Ushman Khawaja: जैसे पिछले साल कई सारे खिलाड़ियों ने क्रिकेट से संन्यास लिया. कुछ ऐसे भी रहे, जिन्होंने सिर्फ एक या दो फॉर्मेट छोड़ा. वैसे ही साल 2026 में भी खिलाड़ियों के रिटायरमेंट देखने को मिल सकते हैं. इस साल जिस खिलाड़ी का क्रिकेट करियर सबसे पहले खत्म होगा, वो नाम ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का माना जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके संन्यास को लेकर कयास जोरों-शोरों से लगाए जा रहे हैं. कई रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि सिडनी में खेला जाने वाला एशेज का 5वां टेस्ट ख्वाजा के करियर का आखिरी मैच होगा.

सिडनी टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं ख्वाजा

टेलीग्राफ स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक उस्मान ख्वाजा सिडनी में खेले जाने वाले एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने संन्यास की अटकलों पर विराम लगा सकते हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैक्डॉनल्ड ने कहा था कि उन्हें ख्वाजा के संन्यास को लेकर कोई जानकारी नहीं है और ना ही सेलेक्टर्स ने इस बारे में उनसे कुछ कहा है.

क्यों चल रही ख्वाजा के रिटायरमेंट की खबरें?

उस्मान ख्वाजा के संन्यास के खबरों के जोर पकड़ने की वजह भी है. दरअसल, एशेज सीरीज के खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को अपना अगला टेस्ट 8 महीने बाद यानी अगले साल अगस्त में खेलना है. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली उस टेस्ट सीरीज तक उस्मान ख्वाजा लगभग 40 साल के हो जाएंगे. यानी, उम्र ढलान पर होगी. जो कि ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर्स को फिर उन्हें टीम में लेने से रोक सकती है.

मौजूदा एशेज में उस्मान ख्वाजा का हाल

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा एशेज सीरीज में भी ख्वाजा प्लेइंग इलेवन से अंदर-बाहर होते रहे हैं. उस्मान ख्वाजा ने सीरीज का पहला टेस्ट खेला. मगर दूसरे टेस्ट से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया. फिर तीसरे टेस्ट में स्टीव स्मिथ की गैरहाजिरी में उनकी टीम में वापसी हुई, जिसके बाद वो चौथा टेस्ट भी खेलते नजर आए. मतलब सीरीज के पहले 4 में से 3 टेस्ट उन्होंने खेले. उस्मान ख्वाजा ने उन 3 टेस्ट की 5 पारियों में एक अर्धशतक के साथ 30.60 की औसत से 153 रन बनाए.

साफ है प्रदर्शन का ये आंकडा़ उस्मान ख्वाजा के मिजाज से मेल खाता नहीं दिखता. ये एक बड़ी वजह है जो सेलेक्टर्स को ख्वाजा के अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम में लेने से रोक सकती है.