MS Dhoni, New year celebration: दुनिया भर में साल 2026 का जोरदार स्वागत हुआ. नए साल का जश्न धमू-धाम से मनाया गया. इस खास मौके को भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने थाईलैंड में सेलिब्रेट किया. (Photo: PTI)
धोनी नए साल पर थाईलैंड में दिखे. उनकी वहां की तस्वीरें सोशल मीडिया में छाई रहीं. अब सवाल ये है कि धोनी ने थाईलैंड में नया साल सेलिब्रेट किसके साथ किया? (Photo: Instagram)
धोनी ने थाईलैंड में नए साल का स्वागत अपनी फैमिली के साथ किया है. इस खास मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी नजर आई. (Photo: Instagram)
धोनी के थाईलैंड में नए साल की तस्वीर को उन्हीं की पत्नी साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. धोनी और उनके परिवार ने थाईलैंड के फुकेट में नया साल सेलिब्रेट किया. (Photo: Instagram)
धोनी के नजरिए से साल 2026 काफी मायने रखने वाला है. इस साल शायद धोनी आखिरी बार IPL में खेलते दिखें. मतलब ये कि क्रिकेट फैंस के लिए धोनी को आईपीएल में खेलते देखने के लिए ये आखिरी साल हो सकता है. इस बार वो अपने संन्यास की अटकलों पर विराम लगा सकते हैं. (Photo: Instagram)



