जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा से जुड़ी एक दुखद खबर आमने आई है. उनके 13 साल के छोटे भाई मुहम्मद महदी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस दुखद खबर को फैंस के साथ शेयर किया. सिकंदर रजा की गिनती दुनिया के स्टार टी20 ऑलराउंडर्स में होगी है. वह आईपीएल जैसी बड़ी लीग भी खेल चुके हैं. वह कुछ दिन पहले यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 में खेल रहे थे.
सिकंदर रजा के छोटे भाई का निधन
सिकंदर रजा के छोटे भाई मुहम्मद महदी का निधन 29 दिसंबर, 2025 को हरारे में हुआ. वह जन्म से ही हीमोफीलिया नामक दुर्लभ ब्लड डिसऑर्डर से जूझ रहे थे, जिसमें खून का थक्का जमने में समस्या होती है. बीमारी से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उनका निधन हो गया. उन्हें अगले दिन वारेन हिल्स कब्रिस्तान में दफना दिया गया. जिम्बाब्वे क्रिकेट ने एक पोस्ट शेयर करते हुए रजा और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और दुख की इस घड़ी में उन्हें शक्ति और शांति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की.
View this post on Instagram
इस मौके पर टीम के साथी खिलाड़ी, फैंस और पूरी क्रिकेट बिरादरी ने रजा और उनके परिवार के लिए संवेदना व्यक्त की. सिकंदर रजा का क्रिकेट करियर संघर्ष और सफलता की मिसाल रहा है. 2013 से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे रजा जिम्बाब्वे के लिए सभी फॉर्मेट में अहम खिलाड़ी हैं. उनकी ओर से बल्ले और गेंद दोनों से मैच जिताने वाले प्रदर्शन देखने को मिले हैं. आईसीसी क्वालीफायर्स में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब और ऐतिहासिक जीतों में बड़ी भूमिका निभाकर उन्होंने अपना नाम बनाया है. साल 2025 में रजा ने नई ऊंचाई छुई, जब वह आईसीसी टी20इंटरनेशनल ऑलराउंडर रैंकिंग में वर्ल्ड के नंबर-1 खिलाड़ी बने.
सिकंदर रजा का दमदार करियर
सिकंदर रजा जिम्बाब्वे की टीम के लिए अभी तक 22 टेस्ट, 153 वनडे और 127 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 1434 रन बनाने के साथ 40 विकेट चटकाए हैं. वहीं, वनडे में उनके नाम 4476 रन दर्ज हैं. वहीं, बतौर गेंदबाज 94 विकेट हासिल किए हैं. टी20 में तो वह 2883 रन ठोकने के साथ 102 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा वह दुनिया की कई अलग-अलग क्रिकेट लीग में भी खेलते हैं. जहां वह टीमों की पहली पसंद भी होते हैं.