Rishabh Pant In VHT: ऋषभ पंत के साथ साल के आखिरी दिन हो गया बहुत बुरा!

Rishabh Pant In Vijay Hazare Trophy: भारतीय टीम के विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए 2025 का अंत निराशाजनक रहा. विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के एक अहम मुकाबले में कप्तान पंत की अगुवाई वाली दिल्ली टीम को ओडिशा के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. 273 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली सिर्फ 42.3 ओवर में 193 रन पर सिमट गई. इस दौरान ऋषभ पंत भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके और सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे.

साल के आखिरी मैच में नहीं चला पंत का बल्ला

इस मैच में कप्तान पंत रन बनाने में नाकाम रहे. उन्होंने 28 गेंदों का सामना किया और 3 चौकों-1 छक्के की मदद से सिर्फ 24 रन जोड़े. क्रीज पर वक्त बिताने के बावजूद वह इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके, जो टीम के लिए झटका साबित हुआ, जिसके चलते टूर्नामेंट में पंत का लगातार संघर्ष जारी रहा. चार मैचों में उन्होंने कुल 121 रन बनाए है, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 70 रन रहा है. बाकी पारियों में वह 5 और 22 रन पर आउट हो गए थे.

यह खराब लय पंत के लिए खतरे की घंटी है, खासकर जब न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान नजदीक है. पहले ही टी20 फॉर्मेट में जगह गंवाने वाले पंत पर अब वनडे टीम में भी सवालिया निशान लग गए हैं. सेलेक्टर्स की नजरें घरेलू प्रदर्शन पर टिकी हैं, और ऐसे में फॉर्म में वापसी जरूरी हो गई है.पंत की वापसी की क्षमता जगजाहिर है, लेकिन व्हाइट बॉल क्रिकेट में निरंतरता की कमी उन्हें परेशान कर रही है.

वनडे टीम से होंगे बाहर?

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए BCCI की सीनियर सेलेक्शन कमेटी 3 जनवरी या रविवार 4 जनवरी को स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस टीम से स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बाहर किया जा सकता है. पंत ने अपना आखिरी वनडे अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला था. पंत की जगह अब ईशान किशन को मौका मिलने की मजबूत संभावना है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है.