Chris Lynn: 6 छक्के मारकर क्रिस लिन ने खेली तूफानी पारी, 4000 रन बनाकर बने नंबर 1

Chris Lynn in BBL: बिग बैश लीग के विध्वंसक बल्लेबाज क्रिस लिन ने साल 2025 में अपने आखिरी मैच में कमाल ही कर दिया. दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने ब्रिसबेन हीट के खिलाफ तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली जिसके दम पर एडिलेड स्ट्राइकर्स ने एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से जीत दर्ज की. क्रिस लिन ने 41 गेंदों में नाबाद 79 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 190 से ज्यादा का रहा. लिन के बल्ले से 6 छक्के और 6 चौके निकले. उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर एडिलेड ने 122 रनों का लक्ष्य 35 गेंद पहले ही हासिल कर लिया.

क्रिस लिन की रिकॉर्डतोड़ बैटिंग

एक ओर जहां एडिलेड स्ट्राइकर्स के कप्तान मैथ्यू शॉर्ट रनों के लिए जूझ रहे थे, वहीं दूसरी ओर क्रिस लिन ब्रिसबेन के गेंदबाजों पर टूट रहे थे. इस खिलाड़ी ने क्रीज पर आते ही अपने अंदाज में तूफानी शॉट्स खेले. चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर जब उन्होंने मिड-विकेट के ऊपर से छक्का मारा तो उनके नाम एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. दरअसल वो बिग बैश में 4000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.

क्रिस लिन का बीबीएल में ऐसा है रिकॉर्ड

क्रिस लिन का बीबीएल में कमाल रिकॉर्ड है. ये खिलाड़ी 131 मैचों में 36.2 की औसत से 4065 रन बना चुका है. लिन का स्ट्राइक रेट 150 के करीब है और वो बिग बैश में एक शतक और 32 अर्धशतक लगा चुके हैं. बड़ी बात ये है कि लिन ने बिग बैश में 226 छक्के लगाए हैं. वो बिग बैश में 200 से ज्यादा छक्के लगाने वाले एकलौते खिलाड़ी हैं. उनके बाद 151 छक्के लगाकर मैक्सवेल दूसरे स्थान पर हैं. बता दें क्रिस लिन आईपीएल में भी खेले हैं और उन्होंने 42 मैचों में 34.07 की औसत से 1329 रन बनाए हैं. इस खिलाड़ी के बल्ले से 10 अर्धशतक निकले थे और स्ट्राइक रेट रहा 140 से ज्यादा.

क्रिस लिन का इंटरनेशनल करियर

क्रिस लिन का इंटरनेशनल करियर उनके टैलेंट के मुताबिक नहीं चमका. इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 18 टी20 मैचों में 19.4 की औस तसे 291 रन ही बनाए. वो टी20 इंटरनेशनल में एक अर्धशतक तक नहीं लगा सके. वनडे में भी उन्होंने 4 मैचों में 75 रन बनाए.