Jammu & Kashmir 63 Runs: विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ 31 दिसंबर को खेले मुकाबले में जम्मू एंड कश्मीर को टूर्नामेंट के इतिहास में अपने सबसे कम स्कोर से दो-चार होना पड़ा. जम्मू कश्मीर की पूरी टीम सिर्फ 63 रन बनाकर ढेर हो गई. उसे इतने कम स्कोर पर ऑलआउट करने में बंगाल ने अपनी तरकस के सारे तीर यानी गेंदबाज आजमाने के बजाए सिर्फ 3 प्रमुख गेंदबाजों का सहारा लिया. मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार और आकाशदीप की तिकड़ी ही राजकोट में खेले मैच में जम्मू-कश्मीर का दम निकालने को काफी रही.
शमी ने की शुरुआत और विकेटों का सिलसिला शुरू
मुकाबले में जम्मू-कश्मीर पहले बैटिंग करने उतरी थी. मगर वो अपने स्कोर बोर्ड में कोई रन जोड़ पाती उससे पहले ही मोहम्मद शमी ने उसके ओपनर कामरान इकबाल को आउट कर दिया. शमी ने ये झटका मैच के पहले ही ओवर में दिया. इसके बाद अगले ही ओवर में आकाशदीप ने जम्मू-कश्मीर को दूसरा झटका दे दिया. मतलब देखते ही देखते 2 रन पर जम्मू-कश्मीर के 2 विकेट हो गए.