नई दिल्ली. विराट कोहली साल 2026 में पहली इंटरनेशनल सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे. यह सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी. कोहली 3 मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ नए साल की शुरुआत करेंगे.
दाएं हाथ के बललेबाज विराट इस सीरीज में दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट का रिकॉर्ड शानदार रहा है. कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में छह शतक लगा चुके हैं.उनके बल्ले से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 1600 से ज्यादा रन बना चुके हैं. बीसीसीआई न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अभी टीम का ऐलान नहीं किया है. उम्मीद है कि वनडे सीरीज का ऐलान 2 या 3 जनवरी को हो सकता है जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा का चुना जाना तय है. दोनों इस समय सिर्फ वनडे फॉर्मेट ही खेलते हैं.
विराट कोहली (Virat Kohli) न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे की 33 पारियों में 55.23 की शानदार औसत और 95.50 के स्ट्राइक रेट से 1,657 रन बनाए हैं. कोहली का न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 154 रन है. इस दौरान कोहली ने छह शतक और नौ अर्धशतक लगाए हैं. कोहली के नाम अभी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ छह वनडे शतक हैं. आने वाली तीन मैचों की सीरीज में एक और शतक लगाते ही वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. ऐसा करके वह वीरेंद्र सहवाग और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे, जिन्होंने अपने वनडे करियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ छह-छह शतक लगाए हैं.

विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बना सकते हैं ये महारिकॉर्ड.
सहवाग और पोंटिंग के साथ विराट 6 शतक जड़ चुके हैं
सहवाग ने 23 मैचों में जबकि पोंटिंग ने 50 मैचों में छह शतक जड़े हैं वहीं विराट को यहां तक पहुंचने के लिए 26 वनडे लगे. सचिन तेंदुलकर ने 41 मैचों में पांच शतक जड़े वहीं श्रीलंका के दिग्गज ओपनर सनथ जयसूर्या को यहां तक पहुंचने के लिए 45 मैचों का सहारा लेना पड़ा. कोहली की नजर 2027 वनडे विश्व कप पर है. इसके लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने हाल में विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार शतक और अर्धशतक जड़े.

कोहली 308 वनडे में सर्वाधिक 53 शतक जड़ चुके हैं
विराट कोहली अब तक भारत के लिए 308 वनडे खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 296 पारियों में 55.58 की शानदार औसत से 14,557 रन बनाए हैं. 37 वर्षीय कोहली ने 53 शतक और 76 अर्धशतक लगाए हैं, जो उन्हें अब तक के सबसे महान वनडे बल्लेबाजों में से एक साबित करता है.