Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर पर आई बहुत बुरी खबर, टीम इंडिया में नहीं होगी वापसी?

Shreyas Iyer Comeback: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए श्रेयस अय्यर की वापसी में अभी और वक्त लग सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर का न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में सेलेक्ट होना मुश्किल है. श्रेयस अय्यर इस वक्त बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हैं और वो अच्छी बैटिंग भी कर रहे हैं लेकिन अब उनकी वापसी की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. 31 साल के अय्यर ने 28 दिसंबर को रिटर्न टू प्ले टेस्ट पास किया था लेकिन अब खबर है कि उनकी फिटनेस अभी पूरी तरह वापस नहीं आई है, उनका शरीर पूरी तरह ठीक नहीं हुआ है. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की मेडिकल टीम का मानना ​​है कि श्रेयस अभी अपनी पूरी क्षमता पर वापस नहीं आ पाए हैं.

श्रेयस अय्यर पर क्या है CoE की राय

CoE की दलील है कि अय्यर की बैटिंग में समस्या नहीं है लेकिन उनकी मसल्स पहले से कम हो गई हैं. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, उनकी बल्लेबाजी में कोई समस्या नहीं है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में लगी चोट के बाद उनका वजन लगभग 6 किलो कम हो गया था. हालांकि उन्होंने कुछ वजन बढ़ा लिया है, लेकिन मसल्स में कमी आई है, जिससे उनकी ताकत पर और भी असर पड़ा है. मेडिकल टीम अय्यर को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहती क्योंकि वो वनडे टीम के बेहद अहम खिलाड़ी हैं और उनका पूरी तरह से ठीक होना इस समय सबसे ज्यादा जरूरी है. न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम चुनने से पहले सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट को उनकी मौजूदा स्थिति के बारे में बताया जाएगा.

विजय हजारे ट्रॉफी के लीग मैच नहीं खेलेंगे अय्यर

अगर ऐसा होता है तो इसका मतलब ये है कि श्रेयस विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए नहीं खेलेंगे. ऐसा माना जा रहा था कि अय्यर 3 और 6 फरवरी को मुंबई के लिए लीग मैच खेल सकते हैं और ये मुकाबले टीम में सेलेक्शन के लिए उनकी मैच फिटनेस का टेस्ट होते लेकिन अब इसकी संभावना कम ही लग रही है. श्रेयस को 9 जनवरी तक फिटनेस क्लीयरेंस मिलने की उम्मीद है, जो भारत और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक दो दिन पहले ही है. अब अगर श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलते हैं तो ऋतुराज गायकवाड़ ही चौथे नंबर पर बैटिंग करते नजर आ सकते हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी.