VIDEO: गेंदबाज से खिलवाड़ करता दिखा ये बल्लेबाज, IPL 2026 के लिए गुजरात टाइटंस ने सस्ते में कर ली बड़ी डील

Glenn Phillips: न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स की बल्लेबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वो गेंदबाज के साथ खिलवाड़ करते दिख रहे हैं. उसकी मर्जी पर अपनी मर्जी चलाते दिख रहे हैं. फिलिप्स का सामने आया ये वीडियो न्यूजीलैंड के घरेलू T20 टूर्नामेंट सुपरस्मैश का है. इस घरेलू T20 लीग में ग्लेन फिलिप्स ओटागो की टीम का हिस्सा है, जिसका मुकाबला 30 दिसंबर को सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के साथ हुआ. इसी मुकाबले के दौरान ग्लेन फिलिप्स का वो अंदाज और मिजाज दिखा, जिसे देखने के बाद कहना गलत नहीं होगा कि गुजरात टाइटंस ने IPL 2026 के लिए सस्ते में बड़ी डील की है.

गुजरात टाइटंस ने ग्लेन फिलिप्स को रिटेन किया है

ग्लेन फिलिप्स का नाम IPL 2026 के ऑक्शन में नहीं आया था. क्योंकि, उन्हें गुजरात टाइटंस ने 2 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. सुपर स्मैश में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के खिलाफ ग्लेन फिलिप्स की बल्लेबाजी देखकर पता चलता है कि गुजरात की IPL फ्रेंचाइजी अपने फैसले को लेकर कितनी सही थी? फिलिप्स ने इस मुकाबले में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाकर उसकी जीत तो सुनिश्चित की ही. लेकिन, उसी दौरान वो गेंदबाज के साथ खिलवाड़ भी करते दिखे.

गेंदबाज से जब खिलवाड़ करते दिखे फिलिप्स

ओटागो की ओर से खेलते हुए ग्लेन फिलिप्स , सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के खिलाफ सुपरस्मैश मुकाबले में ताबड़तोड़ बैटिंग करते दिखे. उनकी ताबड़तोड़ बैटिंग और विस्फोटक मिजाज का ही सबूत है वो वीडियो जो सामने आया है. जिसमें फिलिप्स, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के गेंदबाज डीन फॉक्सक्रॉफ्ट के साथ खिलवाड़ करते दिखते हैं. अमूमन दाएं हाथ से खेलने वाले फिलिप्स, फॉक्सक्रॉफ्ट की गेंदबाजी के दौरान अचानक ही अपना स्टांस बदल लेते हैं. वो लेफ्टी बन जाते हैं और फॉक्सक्रॉफ्ट के खिलाफ एक जबरदस्त स्वीच हिट लगाते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Super Smash (@supersmashnz)

48 गेंदों में 90* रन बनाकर जीत के हीरो बने ग्लेन फिलिप्स

सामने आया ये वीडियो तो ग्लेन फिलिप्स की बल्लेबाजी का बस एक नमूना रहा. इसके आगे भी सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के बल्लेबाजों पर उनके बल्ले का बरसना जारी रहा. फिलिप्स 48 गेंदों में 90 रन बनाकर आखिर तक नाबाद रहे. 187.50 की स्ट्राइक रेट से खेली उनकी पारी में 7 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. ये सुपर स्मैश के मौजूदा सीजन में अभी तक का उनका सबसे बड़ा स्कोर है. उनकी इस पारी की बदौलत ओटागो ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 193 रन बनाए.

सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट को 194 रन बनाने का लक्ष्य मिला. मगर उनकी बल्लेबाजी की गाड़ी 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन के स्कोर पर थम गई . इस तरह ओटागो ने 41 रन से मुकाबला जीत लिया, जिसके हीरो ग्लेन फिलिप्स बने.