Rishabh Pant: विजय हजारे ट्रॉफी के तीसरे राउंड में दिल्ली ने कमाल का खेल दिखाते हुए सौराष्ट्र को 3 विकेट से हरा दिया. सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 320 रन बनाए, जवाब में दिल्ली ने 7 गेंद पहले लक्ष्य हासिल कर लिया. दिल्ली की जीत के हीरो रहे नवदीप सैनी, जिन्होंने तीन विकेट लेने के अलावा 29 गेंदों में नाबाद 34 रन भी बनाए. हालांकि दिल्ली की इस जीत के दौरान ऋषभ पंत की हार हुई. ये खिलाड़ी एक बार फिर नहीं चला और महज 22 रन पर उनकी पारी का खात्मा हुआ.
ऋषभ पंत की ये नाकामी क्यों है बुरी खबर
ऋषभ पंत का सौराष्ट्र के खिलाफ नहीं चलना उनके लिए बुरी खबर की तरह है. दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले साल होने वाली वनडे सीरीज से पंत को बाहर किया जा सकता है. उनकी जगह ईशान किशन की टीम में एंट्री की बातें चल रही हैं. पंत अगर इस पारी में कुछ बेहतरीन कमाल कर दिखाते तो सेलेक्टर्स का मन भी बदल सकता था लेकिन वो ये करने में नाकाम रहे.
A captain’s knock of 22(26) from x factor Rishabh Pant while chasing 320 against Saurashtra. Justice for Pant in odi Sirrr
https://t.co/IUo3NKdR76 pic.twitter.com/MUHSpDLfC4
— JJ (@IdliHaterrr) December 29, 2025
विजय हजारे में नहीं चला बल्ला
ऋषभ पंत ने विजय हजारे ट्रॉफी ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है. ये खिलाड़ी 3 मैचों में 97 रन ही बना सका. दिल्ली के कप्तान ने एक अर्धशतक तो लगाया लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 85 का ही रहा. इस बीच पंत को चुनौती देने वाले बल्लेबाज ईशान किशन अलग ही फॉर्म में चल रहे हैं. इस खिलाड़ी ने एक मैच खेला है और उसमें ही 320 के स्ट्राइक रेट से 125 रन कूट दिए. एक और विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने भी विजय हजारे में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस खिलाड़ी ने 3 मैचों में 153.5 की औसत से 307 रन बना दिए हैं. साफ है पंत का अब वनडे टीम में रहना मुश्किल लग रहा है. अब ये खिलाड़ी शायद टेस्ट क्रिकेट में ही दिखता नजर आएगा क्योंकि टी20 फॉर्मेट में तो वो पहले से ही बाहर हैं.
https://t.co/IUo3NKdR76 pic.twitter.com/MUHSpDLfC4