Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने 9 गेंदों में मारे 7 छक्के-चौके, फिर अचानक जाना पड़ा मैदान से बाहर

Vaibhav Suryavanshi Batting: विजय हजारे ट्रॉफी में वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर धमाकेदार पारी तो खेली लेकिन वो महज 10 गेंद के बाद ही पवेलियन लौट गए. रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में मेघालय के खिलाफ बिहार के इस ओपनर ने क्रीज पर आते ही विस्फोटक पारी खेलनी शुरू की. पहली ही गेंद पर उन्होंने छक्का लगाया. इसके बाद अगली 5 गेंदों पर उन्होंने 4 चौके लगा दिए. देखते ही देखते सूर्यवंशी ने 7 गेंदों में 6 चौके और एक छक्का मार दिया. लेकिन फिर मीडियम पेसर आकाश कुमार चौधरी ने इस खिलाड़ी को पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया.

वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 10 गेंदों में आउट

वैभव सूर्यवंशी ने अपने ही अंदाज में आकाश कुमार की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन वो नाकाम रहे. मेघालय के खिलाड़ी दीप्पू ने उनका कैच लपक लिया. वैभव सूर्यवंशी से एक और बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो आउट हो गए. वैभव सूर्यवंशी इस पारी को और बड़ा कर सकते थे लेकिन एक साधारण शॉट खेलकर उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया. सूर्यवंशी की उम्र अभी महज 14 साल है लेकिन उन्हें सीखना होगा कि कैसे पारी में मिली अच्छी शुरुआत को वो बड़ी पारी में बदल सकते हैं.

बता दें सूर्यवंशी अब विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे क्योंकि उन्हें अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका रवाना होना है. ये खिलाड़ी 30 दिसंबर को साउथ अफ्रीका-जिम्बाब्वे दौरे के लिए जा रहा है. सूर्यवंशी साउथ अफ्रीका दौरे पर अंडर 19 टीम की कप्तानी भी करेंगे.

विजय हजारे ट्रॉफी में मारे 16 छक्के

वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में दो ही मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 16 छक्के लगाए. इस खिलाड़ी ने 2 मैचों में 221 रन बनाए. रांची में ही अरुणाचल के खिलाफ सूर्यवंशी ने 190 रनों की पारी खेली थी. ये खिलाड़ी कमाल की फॉर्म में है और उनसे उम्मीद होगी कि वो साउथ अफ्रीका सीरीज जिताएं और फिर जिम्बाब्वे में होने वाले वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाएं, हालांकि ये काम इतना आसान नहीं है.