Doug Bracewell Retirement: जिसके खून में था क्रिकेट, उस खिलाड़ी ने लिया संन्यास, 17 साल में बनाया ऐसा धाकड़ रिकॉर्ड

Doug Bracewell: न्यूजीलैंड के डग ब्रेसवेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. उनका क्रिकेट करियर 17 साल का रहा. क्रिकेट में डग ब्रेसवेल ने अपनी पहचान न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज के तौर पर कायम की. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने क्रिकेट के मैदान पर 300 से ज्यादा मुकाबले खेले और उसमें 600 से ज्यादा विकेट हासिल किए. डग ब्रेसवेल की सबसे खास बात ये है कि क्रिकेट उन्हें विरासत में मिली थी. मतलब ये खेल उनके खून में है. उनके पापा, चाचा ने भी क्रिकेट खेला और फिर उन्होंने भी इस खेल में ही अपना करियर बनाया.

डग ब्रेसवेल ने क्रिकेट से लिया संन्यास

डग ब्रेसवेल के संन्यास की जानकारी न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से दी गई. डग ब्रेसवेल का क्रिकेट करियर 17 साल का रहा, जिसमें से 12 साल वो न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सक्रिय रहे. उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू साल 2011 में किया था. जबकि घरेलू क्रिकेट में ब्रेसवेल का डेब्यू साल 2008 में हुआ था. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने डग ब्रेसवेल के शानदार करियर की सराहना की है.