IND vs NZ ODI: ऋषभ पंत के साथ इन 2 खिलाड़ियों का भी नहीं होगा सेलेक्शन वनडे सीरीज से रहेंगे बाहर!

नए साल में टीम इंडिया का अभियान 11 जनवरी से शुरू होगा, जिसमें उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा. इसका आगाज 3 मैच की वनडे सीरीज से होगी, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है. नए साल के पहले हफ्ते में ही टीम इंडिया के ODI स्क्वॉड से पर्दा हटने की उम्मीद है. मगर उससे पहले ही 3 खिलाड़ियों को लेकर बड़े दावे किए जा चुके हैं. स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत को ड्रॉप किए जाने की तो अटकलें बहुत तेज हैं ही. अब 2 अन्य दिग्गजों को इस सीरीज से बाहर रखा जा सकता है. ये दो धुरंधर हैं- हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह.

क्रिकबज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 11 जनवरी से 18 जनवरी के बीच खेले जाने वाले 50 ओवर फॉर्मेट के 3 मुकाबलों के लिए बुमराह और पंड्या को नहीं चुना जाएगा. दोनों को इस सीरीज से आराम देने का फैसला किया गया है. इसकी वजह आने वाला टी20 वर्ल्ड कप 2026 है, जिसकी शुरुआत 7 फरवरी से होगी और उसमें दोनों टीम के सबसे अहम खिलाड़ी होंगे. दोनों ने ही भारत को 2024 में टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने में सबसे अहम किरदार निभाया था, जिसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में मैच जिताऊ बॉलिंग सबसे खास थी.

(खबर अपडेट हो रही है)