भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर और उप-कप्तान स्मृति मंधाना के बल्ले से आखिर रनों की बारिश हो ही गई. हाल ही में वर्ल्ड कप जीतने के बाद खुशियों के सातवें आसमान पर बैठीं स्मृति को निजी जीवन की दिल तोड़ने वाली उथल-पुथल का भी सामना करना पड़ा. इन सब हालातों से जूझते हुए मैदान पर लौटीं मंधाना की वापसी अच्छी नहीं रही थी लेकिन आखिरकार श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अपना ‘रन मशीन’ वाला रूप दिखा दिया और इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.
(खबर अपडेट हो रही है)