बाल-बाल बचे पाकिस्तानी बॉलर हारिस रऊफ, BBL मैच के दौरान टला खौफनाक हादसा- VIDEO

ऑस्ट्रेलिया के टी20 टूर्नामेंट, बिग बैश लीग का नया सीजन जोर-शोर से आगे बढ़ रहा है. इसमें अभी तक कुछ कमाल के मैच भी हुए हैं. वहीं कुछ हैरतअंगेज और चौंकाने वाले नजारे भी देखने को मिले हैं. एक ऐसा ही नजारा मेलबर्न स्टार्स और सिडनी थंडर के मैच में देखने को मिला, जहां खौफनाक हादसा होने से बच गया. इस हादसे की चपेट में पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और ऑस्ट्रेलिया के हिल्टन कार्टराइट आ सकते थे लेकिन किस्मत ने दोनों का साथ दिया और बाल-बाल बच गए.

रविवार 28 दिसंबर को BBL 2025 के 14वें मैच में दोनों टीम आमने-सामने थी. सिडनी थंडर इसमें पहले बैटिंग कर रही थी. उसकी पारी का आखिरी ओवर चल रहा था और टॉम करन गेंदबाजी कर रहे थे. उनके ओवर की चौथी गेंद को थंडर के बल्लेबाज ने हवा में ऊंचा उठा दिया. गेंद बैकवर्ड पॉइंट और डीप पॉइंट के बीच में उछली थी. ऐसे में कैच लपकने के लिए पॉइंट के फील्डर हारिस रऊफ दौड़ पड़े और यहीं एक बड़ा हादसा होने से बच गया.

असल में बाउंड्री पर तैनात कार्टराइट भी कैच लपकने के दौड़ पड़े. अब दोनों ही फील्डर एक ही गेंद को पकड़ने के लिए विपरीत दिशा से आ रहे थे. मगर जैसे ही दोनों गेंद के करीब पहुंचे, उन्होंने डाइव लगा दी और हर कोई एक बार के लिए डर गया क्योंकि ऐसा लगा दोनों की सीधी टक्कर हो गई. ऐसा हो भी सकता था और एक बड़ी दुर्घटना मैदान पर देखने को मिल सकती थी.

राहत की बात ये रही कि कैच लपकने के लिए डाइव लगाने से ठीक पहले कार्टराइट ने रऊफ के देख लिया और आखिरी वक्त पर दूसरी ओर डाइव लगा दी. कैच तो कोई भी नहीं पकड़ सका लेकिन दोनों खिलाड़ियों के अलावा मैदान पर मौजूद हर शख्स ने राहत की सांस ली कि दोनों की टक्कर नहीं हुई और किसी को भी चोट नहीं आई.

मैच की बात करें तो इस घटना से पहले रऊफ ने अपनी तूफानी गेंदों से थंडर के बल्लेबाजों को दहला दिया. रऊफ और टॉम करन समेत मेलबर्न के धारदार बॉलिंग अटैक के सामने सिडनी की पूरी पारी ठीक 20 ओवर में 128 रन पर ढेर हो गई. उसके लिए मैथ्यू जिल्क्स ने 24 और शादाब खान ने 25 रन बनाए. रऊफ ने 3 विकेट लिए, जबकि करन, मार्कस स्टोइनिस और मैथ्यू स्वेपसन को 2-2 विकेट मिले. स्टार्स ने जो क्लार्क के ताबड़तोड़ 60 रन और ग्लेन मैक्सवेल की विस्फोटक 39 रन की पारी के दम पर 9 विकेट से मैच जीत लिया.