Laura Harris Fastest T20 Fifty: ऑस्ट्रेलियाई पावर-हिटर लॉरा हैरिस ने न्यूजीलैंड की घरेलू टी20 लीग महिला सुपर स्मैश में धमाकेदार शुरुआत की. रविवार को ओटागो स्पार्क्स के लिए डेब्यू मैच में उन्होंने एक ताबड़तोड़ पारी खेली और महिला टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. हाल ही में महिला बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के लिए हैरिस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, जहां उन्होंने आठ पारियों में सिर्फ 69 रन बनाए थे. लेकिन ओटागो के लिए महिला सुपर स्मैश में उन्होंने पहले ही मैच में कमाल किया.
लॉरा हैरिस ने की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
कैंटरबरी मैगिशियंस के खिलाफ खेले गए इस मैच में लॉरा हैरिस ने सिर्फ 15 गेंदों पर अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया, जो महिला टी20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड है. इससे पहले साल 2022 में इंग्लैंड की मैरी केली ने वार्विकशर के लिए ग्लूस्टरशर के खिलाफ ये कमाल किया था. लॉरा हैरिस ने इस मैच में 17 गेंदों पर कुल 52 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. इस दौरान उन्होंने 305.88 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और टीम को जीत दिलाई.
View this post on Instagram
ये मैच एलेक्जेंड्रा के मोलिन्यूक्स पार्क में खेला गया, जहां कैंटरबरी मैगिशियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 145 रन बनाए. जवाब में ओटागो की पारी जब छठे ओवर में 46/2 थी, तब हैरिस क्रीज पर उतरीं और ताबड़तोड़ अंदाज में रन बटोरना शुरू कर दिया. जिसके चलते टीम ने इस टारगेट को 14.5 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
पहले भी दिखा चुकी हैं ऐसा अंदाज
हैरिस की यह विस्फोटक बल्लेबाजी कोई नई नहीं है. महिला टी20 क्रिकेट में उनके सभी छह 50+ स्कोर 20 गेंदों से कम में आए हैं, जिसमें तीन बार 18 गेंदों पर, एक बार 19 गेंदों पर, एक 17 गेंदों पर और अब 15 गेंदों पर शामिल है. किसी दूसरी महिला बल्लेबाज ने यह कारनामा एक बार से ज्यादा नहीं किया है. इसी साल वार्विकशर के लिए खेलते हुए उन्होंने डरहम के खिलाफ 17 गेंदों पर फिफ्टी लगाकर प्लेयर ऑफ द मैच बनी थीं. तब वह इस रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गईं थीं.