Pakistan T20I squad for series in Sri Lanka: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले महीने खेली जाने वाली श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. ये सीरीज आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए पाकिस्तान के लिए काफी अहम है. लेकिन पाकिस्तान के कई स्टार खिलाड़ी इस सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे. कप्तानी की जिम्मेदारी सलमान अली आगा के कंधों पर होगी, वहीं अनुभवी ऑलराउंडर शादाब खान की टीम में वापसी हुई है.
पाकिस्तान टीम से बाहर हुए बाबर-रिजवान
बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे स्टार खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड में नहीं चुने गए हैं. दरअसल, ये सभी खिलाड़ी इस समय ऑस्ट्रेलिया की घरेलू लीग बिग बैश में व्यस्त हैं, जिसके चलते वह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं. बाबर इस लीग के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ियों में से एक भी हैं. बता दें, सीरीज के तीनों टी20 मैच दांबुला में खेले जाएंगे. पहला मैच 7 जनवरी, दूसरा 9 जनवरी और तीसरा मैच 11 जनवरी को होगा. श्रीलंका की पिचें स्पिन गेंदबाजों को मदद करती हैं, इसलिए पाकिस्तान की नई टीम को यहां अपनी रणनीति को अच्छी तरह लागू करना होगा. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप फरवरी के पहले हफ्ते से शुरू होगा, जहां पाकिस्तान ग्रुप बी में भारत, नामीबिया, नीदरलैंड्स और अमेरिका के साथ रखा गया है.
A few surprises as Pakistan reveal their squad for the upcoming T20I series with Sri Lanka
https://t.co/jo7y27PpnK
— ICC (@ICC) December 28, 2025
इस सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में अनकैप्ड विकेटकीपर-बल्लेबाज ख्वाजा नफे को जगह मिली है, वह पहली पार नेशनल टीम का हिस्सा बने हैं. नफे घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, और अब उन्हें बड़ा मौका मिला है. ऐसे में यह दौरा पाकिस्तान के युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का सुनहरा अवसर है. बिग बैश में खेल रहे सीनियर्स की गैरमौजूदगी में नई पीढ़ी पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.
श्रीलंका सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा नफे, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, शादाब खान, उस्मान खान, उस्मान तारिक.
https://t.co/jo7y27PpnK